22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Forecast: मौसम विभाग ने जारी किया ALERT, कुछ देर में यहां होगी झमाझम बारिश

Rajasthan Weather Forecast: करौली जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को झमाझम बारिश का दौर चला। इसके चलते बांध, तालाब और नदी-नालों में पानी की खूब आवक हुई है।

2 min read
Google source verification

करौली

image

Kirti Verma

Aug 05, 2023

photo_6228909461171452193_y.jpg


करौली/पत्रिका.Rajasthan Weather Forecast: करौली जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को झमाझम बारिश का दौर चला। इसके चलते बांध, तालाब और नदी-नालों में पानी की खूब आवक हुई है। शुक्रवार सुबह करौली के समीप स्थित मामचारी बांध लबालब होकर छलक उठा। जिसके बाद बांध पर चादर चलने लगी है। बांध की कुल भराव क्षमता 19 फीट है, जिस पर चादर चल निकली। वहीं पांचना बांध का गेज भी शाम तक 257.40 मीटर पर पहुंच गया। इस दौरान सर्वाधिक 73 एमएम बारिश पांचना बांध क्षेत्र में दर्ज की गई। करौली में तड़के से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 10 बजे तक जारी रहा। इस बीच कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चला।

3 घंटे का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने सवाईमाधोपुर,करौली, झालावाड़,धौलपुर,दौसा, भरतपुर , अलवर, चित्तौरगढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक में माध्यम वर्षा की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: 8 जिलों के लिए भारी होगा आज का दिन, होगी मूसलाधार बारिश, बड़ा अलर्ट जारी

बांध पर जुटी लोगों की भीड़
आसपास के क्षेत्र में बारिश होने से करौली के पांचना बांध में पानी की खूब आवक हुई। सुबह 8 बजे तक पांचना बांध का गेज 257.15 मीटर पर था, जो शाम तक 257.40 मीटर पर पहुंच गया। वहीं समीपवर्ती मामचारी बांध के लबालब होने के उस पर चादर चलने से नजारे को देखने के लिए पहुंचाने वालों का तांता लग गया। बड़ी संख्या में लोगों की बांध पर भीड़ जुट गई। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता रामलखन मीना ने बताया कि मामचारी बांध ओवरफ्लो हुआ है, जबकि पांचना बांध का भी जलस्तर बढ़ गया है। पांचना बांध पर विभागीय अधिकारी-कर्मचारी नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें : IMD Weather Forecast: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश