
करौली/पत्रिका. Weather News: राजस्थान में मानसून के एक्टिव है। करौली जिले में दो दिनों से मानसून मेहरबान है। 2 दिन से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। वहीं धौलपुर जिले में भी झमाझम बारिश का दौर से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। धौलपुर में बारिश के कारण बाजार पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। बारिश से फसलों को भी फायदा होगा, जिससे किसानों के चेहरे खिले हैं। मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिन हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।
इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा जिले में कहीं- कहीं मेघगर्जन के साथ हलकी बारिश की सम्भावना जताई है।
विभाग ने 11 सितंबर को भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। 12-13 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
वहीं पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर व बीकानेर जिलों में आगामी दो दिन अधिकतम तापमान औसत से 4-6 डिग्री सेल्सियस अधिक आगामी बने रहने व केवल छुटपुट स्थान पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : rain alert मौसम विभाग की नई चेतावनी, 3 घंटे में बारिश से भीगेंगे 10 जिले, अलर्ट जारी
Updated on:
10 Sept 2023 03:24 pm
Published on:
10 Sept 2023 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
