
चकई मेले में महिला पहलवानों ने दिखाया दम
चकई मेले में महिला पहलवानों ने दिखाया दम
करौली जिले में मासलपुर तहसील की भावली ग्राम पंचायत के चकई तालाब पर आयोजित दो दिवसीय मेले में बुधवार शाम कुश्ती दंगल आयोजित हुआ। कुश्ती देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रही। आखिरी कुश्ती में गुंआमद निवासी धर्मसिंह मीणा विजेता रहे। धर्मसिंह मीणा ने गहनोली भरतपुर निवासी भरत सिंह जाट को पराजित किया। इससे पहले कई पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल में दिल्ली, आगरा, धौलपुर, भरतपुर व हरियाणा जिले कई पहलवानों के अलावा स्थानीय पहलवानों ने भी भाग लिया। सरपंच मोहन सिंह प्रजापत ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। दंगल में महिला कुश्ती आकर्षण का केन्द्र रही। कुश्ती के लिए दो महिला पहलवान भी मेले में पहुंची। महिला पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी। महिला पहलवानों में दिल्ली की रितु व फरीदाबाद की रूबी मुकाबले में बराबर स्थान पर रही।
Published on:
25 Aug 2021 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
