17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलकर्मियों को मिलेंगे नए आवास, स्टेशन पर बनेगा पार्क और पार्किंग

रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत वर्ल्ड क्लास सुविधा से सुसज्जित करने के लिए रेलवे ने कवायद शुरू की है। रेलवे स्टेशन पर विकसित होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, रेलवे अधिकारियों ने किया सर्वे।

3 min read
Google source verification
railway station development

पत्रिका. रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत वर्ल्ड क्लास सुविधा से सुसज्जित करने के लिए रेलवे ने कवायद शुरू की है। रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम ने रेलवे स्टेशन का सर्वे कर विकास कार्य का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके लिए गत दिवस कोटा से आए मण्डल स्तरीय अधिकारियों की टीम रेलवे स्टेशन परिसर का अवलोकन कर विकास की संभावनाएं तय की।

केद्रीय बजट में प्रदेश के 82 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के विकसित करने की घोषणा की थी। इनमें हिण्डौनसिटी के रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। कोटा में रेल मंडल में चयनित 13 रेलवे स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास की यात्री सुविधाएं विकसित करने कर शुरू हुई प्रक्रिया के तहत सहायक वाणिज्य प्रबंधक समीर कुमार की अगुवाई में तीन विभाग के सुपरवाइजरों मण्डल स्तरीय अधिकारियों की टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म सहित फुट ओवर ब्रिज, द्वितीय प्रवेश द्वार, यात्री विश्रामगृह, प्रतीक्षालय सहित सर्कूलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया।

साथ ही योजना में निर्दिष्ट यात्री सुविधाओं को विकसित करने के लिए स्थान तय किए। दल में शामिल सदस्यों ने स्टेशन अधीक्षक एससी मीणा ने यात्री सुविधाओं की जरुरत , आगामी विकास की योजना पर चर्चा की। गौरतलब है कि कोटा मण्डल के हिण्डौनसिटी , श्रीमहावीरजी, बयाना, बूंदी, भवानी मंडी, छबड़ा, बारां, दकनिया तालाब, गंगापुरसिटी, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, रामगंज मंडी, मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए चुने गए हैं।

पुराने आवासों को तोड़ बनेगा पार्क और पार्किंग

रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण के लिए बुकिंग के पास वालेे करीब एक सदी पुराने रेल आवासों को हटाया जाएगा। साथ ही कैलादेवी मेला बस स्टैण्ड में परिसर को विस्तारित कर पार्क विकसित करने साथ वाहन पार्किंग स्थापित की जाएगी।

थमी रहीं ट्रेनें, 5 घंटे का लिया मेगा ब्लॉकपटोंदा

श्रीमहावीरजी रेलवे स्टेशन कजानीपुर गांव के पास स्थित समपार फाटक संख्या 196 को बंद कर अंडरपास का निर्माण किया गया। जिससे रविवार को ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। अंडर पास निर्माण में चार बड़ी क्रेन, जेसीबी एवं कई भारी मशीनों से कार्य किया गया। रेलपथ निरीक्षक आरडी मीना व स्टेशन मास्टर रामकेश मीना ने बताया कि दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर करीब 11.30 बजे से साढ़े चार बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया। इस समय में ट्रेनों का आवागमन बंद रहा। ब्लॉक के दौरान टे्रनें हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, गंगापुर, सवाईमाधोपुर, लाखेरी, लालपुर उमरी आदि स्टेशनों पर खड़ी रही। कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का आवागमन चालू हुआ।

इधर दौरान कोटा आगरा पैसेंजर, आगरा कोटा पैसेंजर, जयपुर बयाना, जनशताब्दी, अवध , ओखा-बनारस आदि ट्रेनें प्रभावित रही। टे्रनों के खड़े रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

फसल नष्ट होने पर दिया मुआवजा

अंडरपास निर्माण कार्य के चलते कई किसानों की खेतों में खड़ी सरसों की फसल नष्ट हो गई। जिस पर किसानों को मुआवजा दिया गया। कार्य के दौरान फसल नष्ट होने पर कजानीपुर के आधा दर्जन से अधिक किसानों को मुआवजा दिया गया। अंडरपास निर्माण कार्य के चलते कजानीपुर गांव के लोगों का रास्ता बंद रहा। कार्य के दौरान वरिष्ट मण्डल इंजीनियर एकता मीमरोट, चीफ इंजीनियर अनूप कुमार, उपमुख्य अभियन्ता हरीश कुमार, अभिजीत मीना, बुद्धि प्रकाश, वहीद खान, सहायक अभियंता गीतेश आदि थे।
आवास निर्माण का चल रहा कार्यरेलवे स्टेशन स्थापना के समय के ब्रिटिशकालीन भवनों में रहे रहे रेलकर्मियों को अब नए आवास मिलेंगे। इसके लिए प्लेटफार्म क्रमांक 2 के पीछे के दो मंजिला आवासों का निर्माण कराया जा रहा है। 4 ब्लाकों में निर्माणाधीन 16 आवासों में रेलकर्मी परिवार को 2 बीएचके श्रेणी की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन पर करीब 20 अवास रेलवे स्टेशन के समकालीन हैं।

यह भी पढ़ें : घायल दुल्हन से शादी करने अस्पताल पहुंचा दूल्हा

केन्द्रीय बजट में हिण्डौन रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्तर पर विकसित करने के लिए चुना है। गत दिवस मण्डल स्तरीय टीम ने रेलवे स्टेशन का अवलोकन कर सर्वे कार्य किया।

एससी मीणा, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे स्टेशन, हिण्डौनसिटी