
हिण्डौनसिटी. गांवड़ा मीणा गांव में रविवार को आयोजित कन्हैया दंगल में गायकों ने गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन समिति के संयोजक रामहरि अग्रवाल ने बताया कि दंगल में डांकी का पुरा के मेडिया बृजलाल व हरिप्रसाद ने राजा मोरध्वज के वृतांत पर कन्हैया गीत प्रस्तुत किया। इसी मंडली ने राजा हरदोल की कथा पर, बामनवास के सुंदरी के मेडिया कमल ने भक्त अमरदीप की कथा व गांवडा मीणा के मेडिया हंसराज ने कालिया नाग मर्दन की कथा सुनाई। सरपंच रजनी देवी ने मेडियाओं का सम्मान किया। (पत्रिका संवाददाता)
Published on:
26 Jun 2017 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
