19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहकारी चीनी मिलों के पिराई सत्र का शुभारम्भ

सहकारी चीनी मिलों द्वारा पिराई मौसम 2015-16 के दौरान लगभग 331 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करने का अनुमान

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 04, 2015

Sugar mills

Sugar mills

चण्डीगढ़। हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री बिक्रम सिंह यादव ने जीन्द और महम की सहकारी चीनी मिलों के पिराई सत्र का शुभारम्भ किया।

यादव ने इन दोनों चीनी मिलों में गन्ना पिराई की शुरूआत करने के उपरान्त बताया कि प्रदेश में सभी सहकारी चीनी मिलों द्वारा पिराई मौसम 2015-16 के दौरान लगभग 331 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करने का अनुमान है। इसके अन्तर्गत, सहकारी चीनी मिल जीन्द व महम द्वारा वर्तमान पिराई मौसम के दौरान 56.96 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके 5.21 लाख क्विंटल चीनी उत्पादन का लक्ष्य है। इसके साथ ही इन मिलों ने 9.25 प्रतिशत की औसत शुगर रिकवरी हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में गन्ना किसानों को सर्वाधिक भाव दिया जा रहा है और पिराई सत्र 2015-16 के दौरान गन्ने की अगेती किस्म के लिए 310 रुपये प्रति क्विंटल, मध्यम किस्म के लिए 305 प्रति क्विंटल और पछेती किस्म के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल का भाव निर्धारित किया गया है।

यादव ने बताया कि वर्ष 2015-16 के दौरान इन दोनों मिलों द्वारा गन्ना विकास योजना के तहत विभिन्न मदों पर 347.62 लाख रुपये की राशि खर्च की गई। जिसमें से जीन्द चीनी मिल द्वारा 285.23 लाख रुपये और महम चीनी मिल द्वारा 62.39 रुपये की राशि खर्च की गई।

उन्होंने बताया कि पिराई मौसम 2016-17 के दौरान इन दोनों मिलों द्वारा गन्ना विकास के लिए 304.55 लाख रुपये की राशि खर्च करने की योजना बनाई गई है। इसके अन्तर्गत सहकारी चीनी मिल जीन्द द्वारा 200.20 लाख रुपये और सहकारी चीनी मिल महम द्वारा 104.55 लाख रुपये की राशि खर्च करने की योजना है।

यादव ने बताया कि हरियाणा की सहकारी चीनी मिलों में गन्ना लेकर आने वाले किसानों की सुविधा के लिए मिलों में किसान विश्रामगृह बनाए गए हैं ताकि किसान रात्रि के दौरान विश्राम कर सकें। इसके अलावा, गन्ना यार्ड में किसानों के लिए 24 घंटे कैन्टीन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।

ये भी पढ़ें

image