11 साल की बच्चियों को 'बालिका वधू' बना रहा था परिवार, लड़कियों के प्लान से रुकी शादी..
कासगंजPublished: Apr 25, 2022 11:16:07 am
एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर अब 21 वर्ष कर दी है। लेकिन ग्रामीण परिवेश में आज भी 11 और 16 वर्ष की लड़कियों की शादी के मामले सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।


Kasganj Minor Girl Marriage
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में चाइल्डलाइन के लोगों द्वारा 11 वर्ष व 16 वर्ष की दो मासूम बच्चियों को उनकी उम्र से पहले ही शादी के बंधन में बंधने से बचा लिया गया है। शादी के मंडप में हो रही दो नाबालिग बच्चियों की शादी की सूचना पर मौके पर पहुंची चाइल्डलाइन की टीम ने नाबालिग बच्चियों की शादी को रुकवा कर उन्हें पुरुष प्रधान देश में एक बार फिर बालिका वधू बनने से रोका गया है। कासगंज जिले के कोतवाली सदर और सहावर थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों के विवाह की सूचना मिलने पर समाजसेवी संस्था चाइल्डलाइन ने इन दोनों नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवा दी है।