script

दिवाली से पहले इस शहर के 90 शिक्षक किए गए बर्खास्त, FIR के आदेश, जानिए पूरा मामला!

locationकासगंजPublished: Oct 14, 2019 04:53:06 pm

Submitted by:

suchita mishra

इन शिक्षकों को एसआईटी जांच में दोषी पाया गया है।

कासगंज। घरों को रोशन करने वाले त्योहार दिवाली से पहले कासगंज के 90 शिक्षकों पर बहुत बड़ी आफत आयी है। इन शिक्षकों को एसआईटी जांच में दोषी पाया गया है। इसके बाद इनको बर्खास्त कर, इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

बेटी को आंचल में छिपाकर लकड़बग्घे से भिड़ गई मां, हमले में हुई घायल, जानिए पूरा मामला!

ये है पूरा मामला
पूरा मामला फर्जी बीएड डिग्री का है। वर्ष 2017 में एसआइटी को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पांच हजार फर्जी बीएड डिग्री बनाए जाने की जानकारी मिली थी। जानकारी के मुताबिक ये मार्कशीट्स वर्ष 2004 से लेकर 2006 बीच बनायी गई थीं। इसके बाद मामले की जांच की गई और जनवरी 2018 में इसकी रिपोर्ट दी गई। इस रिपोर्ट को संबंधित जिलों में भेजकर वहां 2004 से लेकर 2006 के दौरान बीएड करने वाले शिक्षकों की जांच के निर्देश दिए गए। निर्देश के आधार पर उस दौरान बीएड करने वाले शिक्षकों से उनके दस्‍तावेजों को सत्‍यापन मांगा गया। ऐसे में तमाम शिक्षक अपने दस्तावेजों को सत्यापित नहीं कर सके। दस्तावेज सत्यापित न कर पाने वाले शिक्षकों की एक सूची बनायी गई और उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए। इस मामले में फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा में पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। इसी कड़ी में अब कासगंज के 90 शिक्षकों पर गाज गिरी है। सभी को बर्खास्त कर उनके खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो