21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण संरक्षण को लेकर एयरपोर्ट के अधिकारी निकले साइकिल यात्रा पर, हर दिन 80 किमी साइकिल चलाकर लोगों को कर रहे जागरुक

इस दौरान अधिकारी बीच बीच में सड़क किनारे मिलने वाले स्कूलों में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
पर्यावरण संरक्षण

पर्यावरण संरक्षण

कासगंज। प्लास्टिक व कार्बन उत्सर्जन मुक्त पर्यावरण को लेकर जागरुकता के उद्देश्य से साइकिल यात्रा कर रहे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड का एक दल मंगलवार दोपहर कासगंज पहुंचा। यहां दल के सभी सदस्यों ने कासगंज डीएम सीपी सिंह व एसपी सुशील घुले से औपचारिक मुलाकात की। डीएम कासगंज व एसपी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ा रहे इस दल के सभी सदस्यों से हाथ मिलाकर उनकी हौसलाफजाई की।

कासगंज से जयपुर के लिए रवाना
मीडिया से बातचीत के दौरान टीम मैनेजर व सेक्रेटरी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के प्रेसिडेंट व एचआर जेके गोयल, वाइस प्रेसिडेंट प्रभाकर वाजपेयी, टीम मैनेजर डीडी पांडेय, सेक्रेटरी एके गोस्वामी व राजेंद्र कुमार के निर्देशन में यह 12 सदस्यीय साइकिल यात्रा चलाई जा रही है। 23 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से इस यात्रा का प्रारंभ हुआ और 26 नवंबर को देहरादून होते हुए 30 नवंबर को पंतनगर व 3 दिसम्बर को उनका यह साइकिल दल कासगंज पहुंचा। फिर कासगंज होकर दल एटा, आगरा होते हुए जयपुर को रवाना हो गया।

यह भी पढ़ें:किस्से चिट्ठी के...सूचना का एक मात्र जरिया था खत, डाकिया की एक आवाज पर दौड़े चले आते थे लोग

हर दिन 80 किलोमीटर चला रहे हैं साइकिल
ये लोग प्रतिदिन 80 किलोमीटर साइकिल चला रहे हैं। बीच बीच में सड़क किनारे मिलने वाले स्कूलों में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते जा रहे हैं। प्लास्टिक व कार्बन उत्सर्जनमुक्त ग्रीन क्लीन वातावरण बनाने को लेकर संदेश दे रहे हैं। इस दल में भारत के विभिन्न एयरपोर्ट के अधिकारी इस पर्यावरण संरक्षण संदेश देने वाली साइकिल यात्रा में प्रतिभागी हैं। इन अधिकारियों में परमवीर सिंह, श्याम, प्रमोद भट्ट, प्रकाश मंडल, शमीम, संतोष, शैलेंद्र, भूपेंद्र, ओमप्रकाश, पुष्पेंद्र, नीरन ज्योति, पी कार्तिकेयन सहित आदि साइकलिस्ट शामिल रहे।