23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबे इंतजार के बाद कासगंज को मिला जिला अस्पताल

कासगंज में 11 करोड़ की लागत से बने 100 बेड के जिला अस्पताल के नये भवन का शुभारंभ हो गया।

2 min read
Google source verification
District Hospital

District Hospital

कासगंज। जिले में लम्बे समय से इंतजार के बाद जिला अस्पताल को अपना नया भवन मिल गया। शनिवार को 11 करोड़ की लागत से बने 100 बेड के जिला अस्पताल के नये भवन का शुभारंभ हो गया। एटा के भाजपा सांसद राजवीर सिंह ने हवन यज्ञ करने के साथ जिला अस्पताल के भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी, सीएमओ के साथ-साथ अमांपुर और कासगंज के भाजपा विधायक, पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नया भवन मिला, डॉक्टर नहीं
मथुरा-बरेली हाईवे स्थित मामो गांव के पास बने जिला अस्पताल में अभी सिर्फ ओपीडी ही चलेगी। जबकि इमरजेंसी कासगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही संचालित होंगी। दरअसल, पूरा अस्पताल शुरू करने में चिकित्सकों और संसाधनों की कमी आड़े आ रही है। जिले में 127 डॉक्टर होने चाहिए, जबकि मात्र 42 डॉक्टर ही मौजूद हैं। जिससे मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।

सीएचसी में संचालित हो रही थीं चिकित्सा सेवाएं
बता दें कि जब से एटा से अलग होकर कासगंज नया जनपद बना है तब से जिले की चिकित्सा सेवाएं शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित हो रही हैं। जिले के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी के होने के कारण मरीजों का इलाज भी ठीक से नहीं हो पा रहा था। जिससे मरीजों को एटा या आगरा में इलाज कराने के लिए जाना पड़ता था।

जल्द मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात
इस मौके पर भाजपा सांसद राजवीर सिंह ने बताया कि कासगंज को जिला अस्पताल मिल गया है। अब जल्द ही जनपद को कासगंज एटा रोड पर 100 बेड का मेडिकल कॉलेज भी मिलने जा रहा है। वहीं जब भाजपा सांसद से जिला अस्पताल में डॉक्टर की कमी होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस कमी को छोटी समस्या बताते हुए कह दिया कि हमारी सरकार बने कुछ समय ही हुआ है। जल्द ही डॉक्टरों की कमी भी पूरी कर दी जाएगी।