
dengue
कासगंज। कासगंज जिले के गांव भैंसोरा खुर्द में डेंगू मच्छर के डंक ने पैर पसार लिए हैं। गांव के लगभग 70 फीसदी लोग बुखार की चपेट में हैं। इस खबर की गूंज अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक भी पहुंच चुकी है। इसके बाद लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने ने गांव में डेरा डाल लिया है। ये टीम एक जांच रिपोर्ट तैयार कर यूपी सरकार को सौंपेगी।
बता दें कि कासगंज के गांव भैंसोरा खुर्द में लगभग हर घर के सदस्य बीमार पड़े हुए हैं। कासगंज का जिला अस्पताल भैंसोरा गांव के मरीजों से खचा-खचभरा हुआ है। गांव के 33 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। तीन लोगों की बुखार के कारण मौत हो चुकी है।
गांव में जिला प्रशासन ने गांव के लोगों को बीमारी से निजात दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिला प्रशासन गांव में साफ सफाई ओर दवाइयों का लगातार छिड़काव करा रहा है। बीमारी की खबर पाकर मंगलवार को लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के डाॅ. विकास सिंघल डेंगू और चिकन गुनिया के संयुक्त निदेशक, डाॅ. देवेन्द्र कुमार आईजीएस आफिसर संचारी रोग यूपी व डाॅ.विपिन ने दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरान टीम ने गांव में बारीकी से पड़ताल की और घर घर जाकर बीमारी से ग्रसित लोगों की लिस्ट तैयार की।
विकास सिंघल संयुक्त निदेशक, यूपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में बुखार के केस तो हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में हैं। यहां निरीक्षण के दौरान हमने पाया कि कई घरों में पानी रुका हुआ मिला। इसके लिए लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि घर या घर के आसपास पानी को रुकने न दिया जाए। इसके लिए हमारी टीम वहां जाकर रुका हुआ पानी हटवाएगी और बाकी जरूरी कार्रवाई करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सिर्फ प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहराना सही नहीं, थोड़ी हिस्सेदारी कम्युनिटी की भी होती है। इस पर हमें फोकस करना होगा।
Published on:
06 Nov 2019 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
