
नाम है देवकी देवी, करती है राशन की कालाबाजारी, डीएम ने उठाया ये कदम
कासगंज। जनपद की खाद्य सुरक्षा प्रणाली बेपटरी है। राशन डीलर गरीबों का निवाला गरीबों तक न पहुंचा कर खुलेआम राशन की कालाबाजारी करते हैं। ऐसे ही एक मामले की शिकायत सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत ने जिलाधिकारी आरपी सिंह की। मामले में सत्यता पाये जाने पर दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी (डीएसओ) को दिये हैं।
लोगों ने पकड़ा था राशन
मामला मोहनपुरा के राशन डीलर देवकी देवी से जुडा हुआ है। कासगंज विधायक देवेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी आरपी सिंह से मुलाकात कर बताया कि राशन डीलर देवकी गरीबो को राशन न देकर कालाबाजारी करती हैं। बीते दिनों उनके गांव के लोगों ने उस वक्त पकड़ कर नदरई पुलिस चैकी के सुपुर्द किया, जब वह राशन का चावल और गेंहू तांगे में भरकर मंडी ले जा रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर यूपी डायल 100 की गाड़ी भी पहुंची थीं, जहां राशन के माल को उतार कर तांगा छोड़ दिया गया था।
निर्देश दिए
जिलाधिकारी आरपी सिंह ने विधायक देवेन्द्र राजपूत को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि विधायक इस तरह के मामलों को लेकर खासे सजग और एक्टिव रहते हैं। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि वितरण के बाद कुछ बचा हुआ राशन डीलर ने बेचने का प्रयास किया था, वह ग्रामीणों द्वारा पकड़वाया गया था। कोटेदार की दुकान को वैधानिक कार्रवाई करने के आदेश डीएसओ सत्यवीर सिंह को दिए हैं।
Published on:
22 Jan 2019 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
