7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन ने शादी के पांचवें दिन किया ऐसा काम कि सबके होश उड़ गए

एक अक्टूबर को की थी कोर्ट मैरिज, पांच दिन तक संस्कारी बहू बनकर रही

2 min read
Google source verification
Dulhan

Dulhan

कासगंज। जनपद में एक नई नवेली दुल्हन अपने ससुरालीजनों को लाखों का चूना लगा कर फरार हो गई। आरोप है कि शादी के महज पांच दिन बाद अपने ससुरालीजनों को चाय में विषाक्त पदार्थ खिलाकर फरार हो गई। बेहोशी की हालत में परिजनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पीडि़त ससुरालीजनों ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

ये भी पढ़ें - चार बच्चों को बिलखता छोड़ गई मां, करोसिन डालकर लगाई आग, वीडियो

नकदी के साथ बाइक भी ले गई
कमलेश नाम की इस युवती ने कासगंज जनपद के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव तबालपुर के रहने वाले महेश चंद्र के बेटे गोपाल के साथ एक अक्टूबर को तहसील में कोर्ट मैरिज की थी। कमलेश पांच दिनों तक संस्कारी बहू बनकर ससुराल में रही। आरोप है कि पांच दिन बाद कमलेश के भाई और उसकी भाभी निवासी कर्णवास निवासी बेलोन बनकर घर पर आ गए। तीनों ने मिलकर गोपाल और उसकी मां भारती, भाई कोमल, भाभी पायल, पिता महेश चंद्र को चाय और खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया। परिवार के पांचों सदस्य नशे में बेहोश हो गए। उधर, लुटेरी दुल्हन घर में रखे जेवरात,बाइक के अलावा 70 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई। सुबह स्थानीय लोगों ने परिवार के बेहोश सदस्यों को 100 शैया संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें - युवक की मौत के बाद हुआ कुछ ऐसा, छूट गये यूपी पुलिस के पसीने, देखें वीडियो

डीएम पहुंचे अस्पताल
आपको बता दें कि जनपद में यह लुटेरी दुल्हन का पहला मामला नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं समाने आती रही हैं। इस मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आरपी सिंह भी अस्पताल में पहुंच गए। चिकित्सक दिनेश शर्मा ने परिवार के सदस्यों की हालत के बारे में जानकारी देते बताया कि भारती को छोड़कर सभी की हालत में सुधार है।

ये भी पढ़ें - शिवपाल के इस बयान ने उड़ाये भाजपाइयों के होश, बोले अखिलेश यादव को नहीं हराना है, बीजेपी है निशाने पर....