14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां किसानों ने घेरा डीएम ऑफिस, तहसीलदार और लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि तहसीलदार और लेखपाल रिश्वत ले रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ADM Kasganj

यहां किसानों ने घेरा डीएम ऑफिस, तहसीलदार और लेखपाल लगाए गंभीर आरोप

कासगंज। पटियाली तहसील के दर्जनों ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एडीएम योगेन्द्र कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपकर पटियाली तहसीलदार और लेखपाल पर खतौनी नामांकरण के एवज में रूपए मांगने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों में आक्रोश

सोमवार को कासगंज कलक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण पटियाली तहसील क्षेत्र के सनौड़ी खास गांव के रहने वाले हैं। ग्रामीण शिवदत्त गुप्ता ने बताया कि गांव के ग्रामीणों से तहसीलदार की मिलीभगत से लेखपाल दाखिल खारिज और खतौनी नामांकरण के नाम पर मोटी रकम मांग रहे हैं, न देने पर नांमाकरण नहीं कर रहे हैं। जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं।

क्या कहना है एडीएम का

वहीं ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र के बाद एडीएम योगेन्द्र कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताया कि सनौढ़ी खास गांव 20 वर्ष तक चकबंदी में रहा था, जिसके कारण खतौनी नहीं बन सकी हैं। जिन जिन ग्रामीणों से पैसा मांगा जा रहा है वो शपथ पत्र दें मामले की जांच कराई जायेगी, दोषी पाये जाने पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया