25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कासगंज पहुंची गंगा यात्रा, स्वागत के लिए उमड़ा जन सैलाब

गंगा यात्रा सोरों के लहरा गंगा घाट पर पहुंच कर एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गई।

2 min read
Google source verification
कासगंज पहुंची गंगा यात्रा, स्वागत के लिए उमड़ा जन सैलाब

कासगंज पहुंची गंगा यात्रा, स्वागत के लिए उमड़ा जन सैलाब

कासगंज। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से शुरू हुई पांच दिवसीय गंगा यात्रा तीसरे दिन कासगंज जनपद पहुंची। जहां भारतीय जनता पार्टी और जिला प्रशासन द्वारा गंगा यात्रा का पुष्प वर्षा कर जोशीला स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने आये ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह और कासगंज जिला प्रभारी मंत्री के साथ तीनों विधानसभा के विधायक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Prelude public school में छाया बसंत, मां सरस्वती का वंदन, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि गंगा को निरवल, अविरल और स्वच्छ साफ बनाने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर जनपद से पांच दिवसीय गंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह गंगा यात्रा पांच दिन में प्रदेश के 27 जनपदों में 1038 किलोमीटर की दूरी भ्रमण तय करेगी। तीसरे दिन कासगंज जिले के कछला गंगा घाट पर पहुंच कर ब्रज प्रान्त अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, कासगंज जिला प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा के साथ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, एसपी सुशील घुले के साथ पहुंच कर गंगा यात्रा का स्वागत कर अगुवाई की।

यह भी पढ़ें- बैंक में डकैतीः स्टाफ की पिटाई, प्रबंधक की कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मारने की धमकी दी, 3 लाख रुपये लेकर फरार

गंगा यात्रा सोरों के लहरा गंगा घाट पर पहुंच कर एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गई। इसके उपरांत गंगा घाट पर पूजन अर्चन कर गंगा मां की मंत्रोच्चारण के साथ महा आरती उतारी कर गंगा में दुग्धाभिषेक किया। बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने गंगा को स्वच्छ निरमल अविरल बनाने के समर्थन कर्ताओ के साथ स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- Patrika Impact: किसानों का धरना हुआ समाप्त, प्रशासन ने गौशाला में भेजी गाय

गंगा यात्रा में शिरकत करने आये प्रभारी मंत्री अनिल शर्मा ने बताया कि गंगा यात्रा जिस तरह से लोगों ने निकाली है, समर्थन दिया है। जिससे साफ हो गया कि गंगा मां से सभी की आस्था जुडी हुई हैं। जिसे स्वच्छ साफ निरमल और अविरल बनाया जाये, ताकि गंगा का गंगाजल पवित्र हो सके।