
आज कासगंज पहुंचेगी गंगा यात्रा
कासगंज। गंगा नदी को अविरल और निर्मल बनाने के लिए बिजनौर जनपद से शुरू हुई गंगा यात्रा आज बुधवार को कासगंज पहुंचेगी। इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने मंगलवार को ही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया था। शहर में गंगा यात्रा के स्वागत के लिए जगह—जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं। वहीं सोरों के लहरा गंगा घाट पर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए विशाल मंच तैयार किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वन मंत्री व कासगंज जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार मौजूद रहेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं।
जानिए क्या है गंगा यात्रा
अविरल और निर्मल बनाने के संदेश के साथ यूपी में पांच दिवसीय गंगा यात्रा निकाली जा रही है। ये यात्रा दो रूट से निकाली जा रही है। पहली बिजनौर से कानपुर और दूसरी बलिया से कानपुर। 27 जनवरी को बिजनौर में इस यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और बलिया में राज्यपाल आनंदीबेन ने किया। पंचदिवसीय ये गंगा यात्रा 87 विधानसभा क्षेत्रों, 26 लोकसभा क्षेत्रों और 27 जिलों से गुजरेगी। बलिया से कानपुर तक 657 और बिजनौर से कानपुर तक 581 किलोमीटर की यात्रा सड़क मार्ग से होगी। यानी दोनों सड़क रूट पर कुल मिलाकर 1,238 किमीत्र की यात्रा तय की जाएगी। वहीं 150 किमी की दूरी जल मार्ग द्वारा नाव से तय होगी।
बिजनौर वाली यात्रा पहुंचेगी कासगंज, ये रहेगा रूट
27 जनवरी को बिजनौर से कानपुर के लिए शुरू हुई यात्रा तीसरे दिन यानी 29 जनवरी को कासगंज पहुंचेगी। 27 जनवरी को बिजनौर बैराज से मुजफ्फरनगर के रामराज और मेरठ के हस्तिनापुर होते हुए 28 जनवरी को हापुड़ के बृजघाट, अमरोहा के तिगरी और बुलंदशहर के अनूपशहर में बसीघाट पहुंची। 29 जनवरी को बसीघाट से चलकर अलीगढ़ के संकरा, संभल के गुन्नौर, बदायूं के कछलाघाट, शाहजहांपुर के ढाईघाट चौराहा होते हुए कासगंज के लहराघाट और फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जाएगी। 30 जनवरी को पांचाल घाट से कन्नौज के केके बोर्डिंग ग्राउंड, हरदोई के राजघाट, फिर 31 जनवरी को बिठूर कानपुर बैराज पहुंचेगी। वहां इसका समापन होगा।
बनाए गए स्वागत द्वार
कासगंज की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि गंगा यात्रा के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जगह—जगह स्वागत द्वार बनाए गए है, जहां गंगा आरती उतारी जाएगी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है जबकि प्रदेश के वन मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार के अलावा प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के यहां कार्यक्रम में भाग लेने का कार्यक्रम है। गंगा यात्रा कछला से लेकर लहरा घाट तक आएगी। सोरों के लहरा गंगा घाट पर एक जनसभा को संबोधित करने के लिए विशाल मंच तैयार किया गया है। इस मंच से भारतीय जनता पार्टी के नेता गंगा को निर्मल और अवरिल बनाने के लिए संदेश देंगे।
Published on:
29 Jan 2020 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
