
gaurav kashyap
कासगंज। डेढ़ वर्ष बाद भी कासगंज पुलिस गौरव अपहरण कांड का खुलासा नहीं कर सकी है। खुलासे को लेकर पुलिस ने पहली बार एक नया हथकंडा अपनाया है। शक के आधार पर हिरासत में लिए गए तीन लोगों का पुलिस पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगा, ताकि गौरव अपहरण कांड का खुलासा हो सके।
2017 में हुआ था अपहरण
ज्ञात हो कि कासगंज जिले के गंजडुंडवारा कस्बे के मोहल्ला सुदामापुरी निवासी गौरव कश्यप का अपहरण 2017 में हुआ था। गौरव की बरामदगी को लेकर परिजनों ने अधिकारियों के यहां दस्तक भी दी। गौरव की मां कमलेश ने बेटे की सकुशल बरामदगी को लेकर गत वर्ष मार्च माह में लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री से जनता दरबार में भी गुहार लगाई थी। इस बावत कार्रवाई के लिए पटियाली पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) को निर्देश दिए थे। तत्कालीन सीओ ने अपहत गौरव की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस एवं एसएचओ सहावर के साथ एसओजी टीम भी लगाई थी। नियमित रूप से अनुश्रवण कर रहे थे। डेढ़ वर्ष बाद भी गौरव का कोई अता-पता नहीं चल सका।
पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा
अब इस मामले में गौरव अपहरण कांड खुलासे के लिए पुलिस ने तीन युवकों को शक के आधार पर उठा लिया है। उनका पॉलीग्राफ टेस्ट (झूठ पकड़ने वाला परीक्षण) कराया जा रहा है। ऐसा जिले में पहली बार हुआ है। पुलिस का मनाना है कि अब जल्द ही गौरव अपहरणकांड का खुलासा हो जायेगा।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
16 May 2019 07:28 am
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
