25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanuman jayanti : बजरंग बली के बारे में तीन रोचक और अनसुनी बातें

हर साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार हनुमान जयंती 19 अप्रैल, 2019 को है।

3 min read
Google source verification
hanuman jayanti 2019: hanuman ji birthday 2019 in gajkesari yoga

hanuman jayanti 2019: hanuman ji birthday 2019 in gajkesari yoga

बजरंग बली के बारे में कहा जाता है कि वह सबसे जल्दी प्रसन्न होते हैं और उतनी ही जल्दी नाराज भी हो जाते हैं। हर साल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस बार हनुमान जयंती 19 अप्रैल, 2019 को है। इस मौके पर बताते हैं बजरंगबली के बारे में कुछ ऐसी रोचक और अनसुनी बातें जिनके बारे में आपने संभवत: कभी नहीं सुना होगा।

हनुमान जी को क्यों पसंद है सिंदूर
बाल ब्रह्मचारी राम भक्त हनुमान को सिंदूर पसंद है और सिंदूर चढ़ाने से बजरंगबली जल्दी प्रसन्न होते हैं।र मन की मुराद पूरी करते हैं। क्या आपको पता है कि हनुमानजी को सिंदूर क्यों पसंद है। इसके पीछे एक कहानी है-
रावण को मारकर राम जी सीता जी को लेकर अयोध्या आए थे उनके साथ उनके परम भक्त हनुमान भी आए थे। एक दिन हनुमान जी ने माता को अपने मांग में सिंदूर भरते हुए देखा और पूछा कि माता आखिर आप अपने मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं? माता ने बड़ी ही सरलता से कहा कि ऐसा करने से भगवान श्री राम खुश रहते हैं और साथ ही ऐसा करने से उनकी आयु में भी वृद्धि होती है। यह सुनते ही श्री रामजी के परम भक्त हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर को सिंदूर से रंग लिया और ऐसे ही श्रीराम के सामने आ गए। ऐसी अवस्था में देखकर भगवान श्री राम जी आश्चर्य में पड़ गए तब हनुमान जी ने माता सीता की कही हुई बात कही और इसे जानने के बाद प्रभु श्रीराम के मन में हनुमान जी के लिए और प्रेम बढ़ गया। इसलिए हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लोग सिंदूर का लेप उनकी मूर्ति पर लगता हैं। ऐसा करने से बजंगबली के साथ-साथ श्रीराम भी प्रसन्न होते हैं।

भगवान सूर्य की बेटी से हुई थी हनुमान जी की शादी
हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं, यह बात सभी को पता हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि हनुमान जी की शादी हुई थी। दरअसल, शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी ने सूर्य देवता को अपना गुरु बनाया था। हनुमान जी को सूर्य भगवान से 9 विद्याएं सीखनी थीं, जो सूर्य भगवान जानते थे। सूर्य भगवान ने उन्हें शुरू की 5 विद्याएं सिखा दीं, लेकिन बाकी 4 विद्या सिखाने के लिए उन्होंने विवाह करने को कहा, क्योंकि बाकी की विद्या केवल विवाहित को ही दी जा सकती थीं। अपने गुरु भगवान सूर्य की आज्ञा के अनुसार हनुमान शादी के लिए राजी हो गए लेकिन उन्हें कोई नहीं मिली तभी भगवान सूर्य ने अपनी परम तेजस्वी पुत्री सुवर्चला से हनुमान को शादी करने की प्रस्ताव दिया। हनुमान और सुवर्चला की शादी हो गई। सुवर्चला परम तपस्वी थीं। शादी होने के बाद सुवर्चला तपस्या में मग्न हो गई। उधर हनुमान जी अपनी बाकी चार विद्याओं के ज्ञान को हासिल करने में लग गए। इस तरह से भगवान हनुमान की शादी जरूर हुई थी, मगर उनका ब्रह्मचर्य कभी नहीं टूटा।

मारुति से कैसे बने हनुमान
हनुमान जी जब छोटे थे तब एक दिन उनका ध्यान सूर्य पर गया। उन्हें सूर्य एक लाल मीठे फल की तरह लगा। सूर्य को देखते ही हनुमान जी सूर्य को खाने पहुंच गए। जैसे ही उन्होंने सूर्य को खाने के लिए अपना मुंह खोला, इंद्र देव ने मारुति पर वज्र प्रहार कर दिया। वज्र जाकर मारुति की हनु यानी कि ठोड़ी पर लगा और तब से ही मारुति का नाम हनुमान पड़ गया।

प्रस्तुतिः डॉ. आरके दीक्षित, सोरों

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.