
Home guard
कासगंज। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद प्रदेश भर के होमगार्डों में खुशी की लहर है। उब उन्हें 500 रुपये न मिल कर 800 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे। आपको बता दें कि काफी लंबे समय से यूपी के होमगार्ड यूपी पुलिस के कांस्टेबल के समक्ष वेतन की मांग कर रहे थे। उच्चतम न्यायालय ने होमगार्डों की मांग को उचित ठहराते हुए उन्हें कांस्टेबल के समक्ष वेतन देने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि इन्हें केवल मानदेय ही मिलेगा और ये संविदा कर्मी ही कहलाये जाएंगे।
आर्थिक स्थित सुधरेगी
खुशी जाहिर कर रहे होमगार्ड राज बहादुर सिंह यादव और अनीता यादव ने बताया कि पहले भी अच्छी तरह अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर है। बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा।
जिला कमांडेंट अजय चौहान ने क्या कहा
होमगार्ड जिला कमांडेंट अजय चौहान ने बताया कि होमागार्ड का संगठन काफी समय से मांग कर रहा। अब सुप्रीम कोर्ट ने मांग को पूरा दिया। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा।
Updated on:
31 Jul 2019 07:22 pm
Published on:
31 Jul 2019 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
