29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये तस्वीर हमें सिखा रही है सात बातें, इन्हें जानकर अचरज में पड़ जाएंगे

वही करिए जो आप सबसे बेहतर कर सकते है, वो नहीं जो आपकी जान ही ले ले।

less than 1 minute read
Google source verification
dogs training

dog

हम हर चीज से कुछ न कुछ सीख सकते हैं। इस खबर की तस्वीर ही देखिए। एक कुत्ता चिड़िया पर झपट्टा मार रहा है। इस तस्वीर से बहुत बड़ी सीख मिल रही है। सात सबक इस तस्वीर से हम सीख सकते हैं। जानते हैं वे कौन सी बातें हैं।

1. हर मौका लपक लेने के लिए ही नहीं है, कई बार धोखा भी हो सकता है।
2. दूसरे को तबाह करने के लिए कई बार लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि खुद को ही तबाह कर लेते हैं।
3.हर योद्धा हर मैदान में जंग नहीं जीत सकता, हमें पता होना चाहिए कौन सा मैदान हमारे लिए सबसे उपयुक्त है, यह मैदान कुत्ते का नहीं उस पक्षी का था।
4. हर एक की एक सीमा होती है, अपनी सीमा को पहचानिए।
5. कोई उकसाये तो कई बार उसका उपयुक्त जवाब, उकसावे में न आकर, लड़ाई न करना है।
6. हर काम अकेले नहीं हो सकता, कई बार कुछ हासिल करने के लिए आपके पास एक टीम होनी चाहिए।
7.वही करिए जो आप सबसे बेहतर कर सकते है, वो नहीं जो आपकी जान ही ले ले।