कासगंज। कासगंज जनपद पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ इलाके में छापेमारी की। पुलिस ने सलेमपुर लाला गांव भारी मात्रा में नकली शराब का जखीरा बरामद किया। इस कार्रवाई शराब तस्करों में हड़कंप मच गया।हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहे।
हरियाणा से लाकर मिलावट कर बेचते थे शराब
ढोलना थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर लाला में पुलिस और आबकारी विभाग को नकली शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी। सूचना पर आबकारी विभाग ने सदर सीओ गजेन्द्र सिंह गौतम के नेतृत्व में पुलिसटीम के साथ छापेमारी की। गांव में बनी भूसे की बुर्जी में नकली शराब का जखीरा दबाकर रखा गया था। आबकारी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान गांव से 510 ग्रीन विक्सी और संतरा ब्रांड के 210 देशी पौउवा मिले हैं। जो हरियाण प्रदेश के हैं। शराब की कीमत 90 हजार रुपये के करीब है। आबकारी विभाग ने बरामद शराब को ढोलना थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। वहीं फरार शराब तस्कर सतीश, सुगड़ सिंह पुत्रगण हरपाल निवासी सलेमपुर लाला के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।