23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शांतिपूर्वक चुनाव निपटने के बाद अधिकारियों ने ली राहत की सांस, देखें वीडियो

देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व का तीसरा चरण मंगलवार को छिटपुट घटनाओं के बीच एटा-कासगंज में सम्पन्न हो गया।

2 min read
Google source verification
Lok sabha election 2019

Lok sabha election 2019

कासगंज। देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के महापर्व का तीसरा चरण मंगलवार को छिटपुट घटनाओं के बीच एटा-कासगंज में सम्पन्न हो गया। शांतिपूर्वक चुनाव निपटने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राहत की सांस ली। जिले में बनाये गए आदर्श और सखी बूथ मतदाताओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहे। कासगंज में 62.30 फीसदी मतदान हुआ।

हर किसी ने की भागीदारी
एटा लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें तीन कासगंज जिले में पड़ते हैं। कासगंज में सुबह नौ बजे तक 15 फीसदी, 11 बजे तक 22.49 प्रतिशत, एक बजे तक 36.57, तीन बजे तक 45.64 फीसदी मतदान हुआ था। चाहे बुजुर्ग हो, चाहे नौजवान हो, चाहे युवा हो, दिव्यांग हो सभी ने उत्साह और जज्बे के साथ के लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी की।

डीएम ने ली सेल्फी
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने भी वोट डालने के बाद सेल्फी लेकर जनता जर्नादन को लोकतंत्र के प्रति जाग्रत एवं प्रेरित किया। बहेडिया, भरगैन अमांपुर के अर्जुनपुर कदीम गांव में फर्जी मतदान को लेकर एजंटों में कहा सुनी हुई। पुलिस ने भरगैन नगर पंचायत के अध्यक्ष पति नफीस अहमद उर्फ कालिया को शांतिभंग के अंदेशा को लेकर घर से उठाकर नजर बंद कर दिया।

विधायक का सपा पर आरोप
बीजेपी के सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि सपा के लोग फर्जी वोट सुरक्षा कर्मियों की शह पर डलवा रहे थे। विरोध किया तो एजंटों के साथ मारपीट करने को आमादा हो गए। सुरक्षा कर्मियों को भी जमकर हड़काया। सपाइयों ने यह भी कहा कि कुछ भी कर लो, सरकार हमारी ही बनेगी।

वोटिंग मशीनों की कड़ी सुरक्षा
आपको बतादें एटा लोकसभा सीट पर हुए मतदान के बाद जनता जर्नादन ने 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद कर दिया है। उपजिलाधिकारी कासगंज योगेन्द्र कुमार ने बताया कि अधिकारियों की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के साथ ईवीएम को मंडी समिति में स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। जवानों का पहरा लगाया गया है। जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है, यह 23 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद ही पता चल सकेगा।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App