16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों की जुबानी तबाही की कहानी: आग लगने के बाद बचता क्या है, सिर्फ आंसू और रोना

जिले के कटरी इलाके मे मंगलवार की दोपहर दो स्थानों पर भीषण आगजनी की घटना हुई। इस आगजनी में 65 घर जलकर स्वाहा हो गए।

2 min read
Google source verification
Fire

साइकिल का नाम ही बचा है। सबकुछ बर्बाद हो गया।

Fire

झोपड़ी की राख तो शीतल हो गई, लेकिन दिल के अरमा अभी तक जल रहे हैं

Fire

बच्ची की आँखों में दर्द है, बर्तन पूरी तरह खाली हो गए।

Fire

चारा काटने की चक्की के ऊफर छप्पर था, कुछ नहीं बचा।

Fire

घर में रखा गेहूं भी जल गया, अब खाने के लिए दाना तक नहीं बचा।

Fire

महिलाओं का रुदन सुनकर पत्थर दिल भी पसीज गए।

Fire

जहां इस समय पानी दिखाई दे रहा है, वहां कभी झोपड़ियां यानी गरीबों के घर थे, आग ने सबको लील लिया।