
Minister Suresh Pasi Meeting
कासगंज। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश पासी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अफसरों की जमकर क्लास लगाई। जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की बात ढंग से सुनें। उनका प्रभावी ढंग से निस्तारण करें। विद्युत विभाग के अधिकारी अपने आचरण में सुधार लाएं और समस्याओं को गंभीरता से लें। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।
इन अफसरों पर गिरी गाज
बैठक में जिला प्रभारी मंत्री सुरेश पासी बिजली विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की शिकायतें ज्यादा हैं। फोन न उठाने, शिकायत पर अमल न करने और जनप्रतिनिधियों की बात गंभीरता से न सुनने की शिकायतों पर प्रभारी मंत्री ने पटियाली के जेई विद्युत, एसआई सिकंदरपुर वैष्य व एसओ सुन्नगढ़ी को हटाने के निर्देश दिए हैं।
पात्रों को जारी करें राशन कार्ड
वहीं पटियाली के भाजपा विधायक ममतेश शाक्य ने कहा कि बूढ़ी गंगा की अमांपुर से पटियाली तक सिल्ट सफाई कराने हेतु एस्टीमेट बना कर शासन को भेजा जाये। बूढ़ी गंगा में पानी आने से हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। कासगंज के विधायक देवेन्द्र राजपूत ने कहा कि हरित पट्टियों पर बोर्ड लगवाएं। जिससे उनपर अवैध कब्जा न हो। अनूप शहर ब्रांच द्वारा टेल तक पानी पहुंचाया जाए। सभी पात्रों के राशन कार्ड जारी किये जायें। विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप ने कहा कि राशन कार्डों में गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से दूर किया जाये।
डीएम ने कहा- जल्द कराएंगे समाधान
डीएम आरपी सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं को जल्दी दूर किया जाएगा। अधिक उलझी समस्याओं का निराकरण मिल बैठकर करेंगे। विद्युत समस्याएं दूर कराने के लिये कैंप लगवाएंगे। नहरों की सिल्ट सफाई इसी माह करा दी जायेगी। जहां राशनकार्ड की समस्यायें हैं, उस गांव का दोबारा सर्वे कराकर पात्रों को राशनकार्ड जारी करायेंगे। बैठक से पहले सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
Published on:
02 Oct 2017 08:25 pm

बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
