7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कासगंज

चार बच्चों को बिलखता छोड़ गई मां, करोसिन डालकर लगाई आग, वीडियो

चार बच्चों की मां की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

Google source verification

कासगंज। चार बच्चों की मां की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसे 95 फीसद जली हुई अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मायका पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

ये है मामला
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गोरहा गांव निवासी वेद प्रकाश की पत्नी रतन की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। रतन कुमारी के चार बच्चे हैं। बताया गया है कि शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर रतन और वेदप्रकाश के बीच वाद विवाद हुआ और उसने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली, जिससे वह 95 फीसदी जल चुकी थी। उसे अलीगढ़ उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी गांव में पहुंच गए। मृतका के चाचा राजेश ने जानकारी देते हुए बताया कि वेदप्रकाश मकान बनवाने के लिए एक लाख रूपये की मांग कर रहा था, रुपये न देने पर रतन के साथ आए दिन शराब पीकर मारपीट करता रहता था, बाद में उसने कमलेश को मारपीट कर आग के हवाले कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।