13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक शिक्षक ने बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर, पूरे देश के लिए बने उदाहरण

कासगंज। बदलाव की शुरुआत एक व्यक्ति से होती है। समाज तभी आगे बढ़ता है जब बदलाव आता है। आज हम आपको एक ऐसे शिक्षक से रूबरू करवा रहे हैं, जिन्होंने अपने बलबूते पर कासगंज के एख सरकारी स्कूल की कायाकल्प ही कर दी।

2 min read
Google source verification
UP Govt Shcool

आज उनका स्कूल आस पड़ोस के जनपदों में मॉडल स्कूल के नाम से जाना जाता है। सहायक शिक्षक के भरोसे होने के बावजूद अभिभावकों को स्कूल के प्रति विश्वास बढ़ा है।

UP Govt Shcool

हम बात कर रहे हैं जिले के गंजडुंडवारा विकास खंड क्षेत्र के गांव पिथनपुर भोजपुर के जूनियर प्राथमिक विद्यालय की।

UP Govt Shcool

इस विद्यालय को सहायक शिक्षक आंनद मोहन ने बिना स्वार्थ के विद्यालय के लिए पांच लाख रूपये खर्च कर दिये।

UP Govt Shcool

आंनद मोहन के स्वर्गीय पिता रामौतार गुप्त और स्वर्गीय दादा की इच्छा थी कि कमाई का पांच लाख रुपये धर्म के काम में लगाया जाए।

UP Govt Shcool

पहले आनंद मोहन ने गंजडुंडवारा के सरस्वती शिशु मंदिर में रुपये लगाने चाहे, लेकिन शिशु मंदिर की कमेटी ने पैसा लेने से मना कर दिया था।

UP Govt Shcool

इसके बाद आनंद मोहन ने उन रुपयों को अपने स्कूल में लगाने का मन बना लिया। अब ऐसा स्कूल आसपास के जनपदों में भी नहीं है। इस स्कूल को नाम जूनियर प्राथमिक मॉडल विद्यालय पड़ चुका है।

UP Govt Shcool

प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब भी हैं। साथ ही इस विद्यालय की पेंटिंग और चित्रकारी राया मथुरा के प्रसिद्ध पीसीएस अखिलेश कुमार दीक्षित ने की।