19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कासगंज

एएसपी ने छात्राओं को दिए सेल्फ डिफेंस टिप्स, ऐसे करें अपनी रक्षा

डीजीपी सुलखान सिंह के निर्देश पर चार दिसम्बर से दस दिसम्बर तक नारी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

Google source verification

कासगंज। जिले में चल रहे नारी सुरक्षा सप्ताह के तहत आज बुधवार को शहर के श्रीगणेश इंटर काॅलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. पवित्र मोहन त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी और महिलाओं को स्वयं की सुरक्षा के उपाय भी बताए।


दरअसल कासगंज पुलिस पूरे सप्ताह छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा के लिए स्कूलों और इंटर काॅलेजों में नारी सुरक्षा सप्ताह मना रही है। बुधवार को श्री गणेश इंटर काॅलेज के सभागार में संपंन्न हुए नारी सुरक्षा सप्ताह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया डीजीपी सुलखान सिंह के निर्देश पर जिले भर में चार दिसम्बर से दस दिसम्बर तक नारी सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिससे नारी अपने आप आत्म रक्षा कर सके। उन्होंने कहा कि छात्राएं आते जाते वक्त खुद को असहाय या कमजोर न समझें। कार्यक्रम में एसएसपी ने सभी छात्राओं और महिलाओं को अपराध से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया। साथ ही महिला सुरक्षा के लिए पुलिस ने यूपी 100, वूमेन पॉवर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वॉयड, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, ट्विटर सेवा जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां खुद और प्रोजेक्टों के माध्यम से सेल्फ डिफेंस के कई टिप्स बताए। उन्होंने बताया कि कोई मनचला छेड़खानी जैसी घटना करता है, तो पहले चीखपुकार मचाएं अगर कोई व्यक्ति वहां नहीं है तो उस युवक पर जो कुछ भी हो अपने बचाव के लिए उससे हमला कर दें। बचाव के लिए किया गया हमला कोई अपराध की श्रेणी में नहीं आता।