1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG NEWS कासगंज में सीएम योगी की सुरक्षा में चूक के बाद बड़ी कार्रवाई, इन अधिकारियों पर गिरी गाज

सीएम योगी आदित्यनाथ के सूरक्षा घेरे में लापरवाही पर शासन ने बड़ा एक्शन लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP CM Yogi Adityanath

कासगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चुक हुई है। कासगंज में आपदा प्रभावित और डकैती के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर हेलीपैड की बजाय अचानक खेत में लैंड करना पड़ा था। अचानक बदली व्‌यवस्था देख अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए, अधिकारियों ने खेत की तरफ दौड़ लगा दी। हालांकि मुख्यमंत्री इस दौरान संयमित रहे और पैदल ही आगे की तरफ बढ़ गए लेकिन लखऊ से इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

इन पर गिरी गाज

सीएम योगी आदित्यनाथ के सूरक्षा घेरे में लापरवाही पर शासन ने बड़ा एक्शन लिया है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि इस मामले में अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता, सहायक अभियंता निलंबित कर दिए गए हैं।

अधिकारियों के फूले हाथ पांव

मुख्ययमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए थे। एडीजी अजय आनंद, पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव, डीएम आरपी सिंह सहित तमाम अफसर खेत की और दौड़ पड़े। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि कार मंगवाई जा रही है, वह आगे का सफर कार से तय करें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार मंगाने से मना कर दिया और पैदल ही आगे बढ़ गए।

डीएम पर भी गिर सकती है गाज

प्रशासन के उच्च सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कासगंज जिलाधिकारी आरपी सिंह की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।हेलीपैड मानक अनुरूप से छोटा बनाया गया इसी कारण पायलट ने हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतारने से मना कर दिया। इसके साथ ही बताया जा रहा है जहां हेलीकॉप्टर लेंड होना था वहां पेड़ भी थे, जिनकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था।