
लेंटर गिरने के बाद मलबे को हटाती जेसीबी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कासगंज। रविवार सुबह यूपी के कासगंज में एक दर्दनाक हादसा हो गया। नव निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भिजवाया है जबकि राहत कार्य अभी भी जारी है। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई थी। पुलिस औ।र प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें—
लेंटर डालते समय हुआ हादसा
हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे का है। थाना सदर के नदरई गेट स्थित निवासी कुलदीप का मकान बन रहा था। सुबह मकान का लेंटर डालने के लिए मजदूर जुटे हुए थे। लेंटर डालते समय अचानक लेंटर भरभरा कर गिर गया। तेज आवाज आने से आस—पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा, एसडीएम ललित कुमार, सीओ आर के तिवारी, तहसीलदार अजय कुमार सहित पुलिस व अन्य प्रशासनिक विभागों के लोग पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य करते हुए तीन लोगों के शव मलबे में निकाले गए, जिनमें मकान मालिक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें—
सात घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
वहीं, अब तक सात दबे घायल मजदूरों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक हादसे में मकान मालिक कुलदीप कुमार विडला पुत्र सत्यप्रकाश, गली छपत्ती कासगंज और दो मजदूर राकेश पुत्र कुंवरपाल, निवासी गली नंबर 2 दुर्गा कॉलोनी कासगंज व धीरज कश्यप पुत्र राधेश्याम कश्यप, निवासी गंगेश्वर कॉलोनी कासगंज की मौत हुई है।
Published on:
23 May 2021 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
