
UP Board Result 2019 इस जिले में लड़कों ने मारी बाजी, कोई बनना चाहता है IAS तो कोई डॉक्टर
कासगंज। यूपी बोर्ड की दसवीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। 2019 में बेटियों की अपेक्षा बेटों ने बाजी मारी। कासगंज में हाईस्कूल में 81.95 फीसदी परिणाम रहा, जबकि इंटर मीडिएट में 70.19 प्रतिशत रिजल्ट रहा। हाईस्कूल में सूरजप्रसाद डांगा इंटर कॉलेज के छात्र, प्रथम द्वितीय, तृतीय, तथा इंटर में नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती इंटर कॉलेज गंजडुंडवारा के छात्र, छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान पर रहे। इस दौरान कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल रहा।
98 सौ छात्र, छात्राएं पास
आपको बता दें कासगंज जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 21 हजार 691 परीक्षार्थियों को पंजीयन हुआ था। जिसमें से 18336 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें से से 15019 परीक्षार्थी पास हो गये, 3317 परीक्षार्थी फेल हो गए। वहीं इंटर में 16258 परीक्षार्थियों का पंजीयन था। जिसमें से 13962 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें 98 सौ छात्र, छात्राएं पास हुए हैं, जबकि 4162 छात्र, छात्राएं फेल हुए हैं।
माता पिता और कॉलेज के गुरूओं को श्रेय
आपको बतादें कि 2019 में संपंन्न हाई स्कूल की परीक्षा में सूरज प्रसाद डांगा इंटर कॉलेज के छात्र लोकेश कुमार ने 600 नंबरों में से 549 नंबर यानि 91.50 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे जिले में टॉपर स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी कॉलेज के सुमंत कुमार ने 600 नंबरों में से 540 यानि 90 फीसदी, और इसी कॉलेज के तीसरे स्थान पर कृष्ण कुमार ने 600 में से 530 फीसदी यानि 89.23 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है, तो लोकेश कुमार के घर में खुशी का माहौल है। लोकेश ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और कॉलेज के गुरूओं को दिया। उसने बताया कि शिक्षक बनकर देश की सेवा करना चाहता है। उसके पिता सतीश शिक्षक है और सूरज प्रसाद डांगा में इंग्लिश के टीचर है।
आईएएस बनकर देश की सेवा करेगी
तो वहीं हाईस्कूल में द्रोपदी देवी जाजू की लडकियों में टॉपर छात्र भार्गवीं गौतम ने 600 में से 536 अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। भार्गवीं से बात की गई तो वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं, तो वहीं मोहनपुर के अनमोल इंटर कॉलेज में छात्रा प्रियंका यादव ने छात्र, छात्राओ में से टाॅप कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी बधाई
तो वहीं इंटर में नाथुराम सुशीला देवी सरस्वती इंटर काॅलेज गंजडुंडवारा के छात्र मानव अवस्थी ने 500 में से 422 यानि 83.56 फीसदी, आयुश तिवारी ने 500 में से 418 यानि 83.60 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर रहे, वहीं तीसरे स्थान पर इसी कॉलेज के अर्पित गुप्ता ने 500 में से 417 यानि 83.40 अंक प्राप्त कर जिले के टॉपर छात्र बने। इसको लेकर जिले में खुशी का माहौल है तो फेल हुए छात्र, छात्राओं में मायूसी छाई हुई है, तो वहीं श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू सरस्वती कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने इस खुशी को कॉलेज की प्रिंसीपल सोमवती शर्मा के साथ खुशी का इजहार किया तो वहीं पास अच्छे नंबरो से पास हुई छात्राओं ने सोमवती शर्मा के मिष्ठान खिला कर कुछ इस खुशियों के पलों को बिताया, तो वहीं जिले में इंटर में पास होने वाली छात्रा रिदा फातिमा ने 500 में 410 अंक प्राप्त करने वाली छात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मेहनत के साथ परिजनों और गुरुओं का आशीर्वाद भी काम आया। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएस राजपूत ने भी इस कामयाबी के लिए शिक्षकों और छात्र, छात्राओं को बधाई दी।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
27 Apr 2019 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
