
पुलिसकर्मियों पर हुए हमलों को लेकर योगी के मंत्री का बेतुका बयान, देखें वीडियो
कासगंज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समाजिक जनप्रतिनिधि सम्मेलन कासगंज के बिलराम गेट स्थित ट्यूलिप किड्स प्ले स्कूल दुर्गा कॉलोनी में संपंन हुआ। सम्मेलन में राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश पाल ने शिरकत की। इस दौरान राज्यमंत्री ने कानून व्यवस्था को लेकर पूर्ववर्ती सपा सरकार पर निशाना साधा साथ ही पुलिस को लेकर भी बेतुका बयान दिया।
दरअसल शहर के ट्यूलिप किड्स प्ले स्कूल में आयोजित पिछड़ा वर्ग मोर्चा का समाजिक जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में मुख्य अथिति बतौर राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश पाल, वरिष्ठ अथिति ममता सिंह लोधी शिरकत करने के लिए आये हुए थे। जहां राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश पाल ने सपा, बसपा, कांग्रेस को आढ़े हाथों लेते हुए जमकर जुबानी हमला बोला, तो वहीं कानून व्यवस्था लेकर मंत्री सूर्यप्रकाश ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार में थाने बिका करते थे सपा के नेता थाने चलाते थे। पीड़ितों की एफआईआर तक दर्ज नहीं होती थी, लेकिन आज मानता हूं एफआईआर की संख्या बड़ी है, अब हमारी सरकार में पीड़ितों की सुनी जाती है।
वहीं उन्होंने भाजपा सरकार में पुलिस पर भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे हमलों के सवाल के जबाव में कहा कि एकाध ही पुलिस वाला तो पिटता है, लेकिन प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त है।
Published on:
29 Oct 2018 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकासगंज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
