कासगंज। यूपी की कासगंज कोतवाली पुलिस का एक कारनामा उस वक्त देखने को मिला, जब पुलिस टीम ने एक जुआ के अडडे पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने चार जुआरियों को घेराबंदी कर दबोच लिया, जबकि आधा दर्जन से अधिक जुआरी पुलिस को चकमा देकर भगाने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्त में आये जुआरियों को पहले तो जमकर धुना फिर जुए से बरामद हजारों की धनराशि को आपस में बांट लिया। ये नजारा कैमरे में कैद हो गया।
ये था मामला
रविवार की सुबह कासगंज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की अशोक नगर स्वास्थ्य केन्द्र के सामने आए दिन जुआ खेला जाता है। इस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि आधा दर्जन से अधिक जुआरी भगाने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस ने चारों जुआरियों को पुलिस कोतवाली में ले जाकर बंद कर दिया है। जहां उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।पुलिस गिरफ्त में आए जुआरियों ने अपना नाम फुरकान पुत्र कल्लू, आरिस पुत्र अजहर, अकरम पुत्र असलम, फैसल पुत्र शब्बीर अब्दुल बताया। पुलिस ने चारों के कब्जे से दो हजार रूपये की नकदी बरामद की फिर उस धनराशि का आपस में ही बंदरबांट कर लिया।