कटिहार। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल मधेपुरा रेल इंजन कारखाना स्थल का 18 जनवरी को निरीक्षण करेंगे। वे सड़क मार्ग से कारखाना स्थल पर पहुंचेंगे और निर्माण कार्य शुरू नहीं होने में आ रही बाधाओं की जानकारी लेकर निराकरण की समुचित पहल करेंगे।
कारखाना निर्माण कार्य शुरू कराना रेल मंत्रालय की प्राथमिकता में है। इस कारण अचानक जीएम की तय हुई निरीक्षण तिथि को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह पहला मौका होगा जब कोई जीएम मधेपुरा रेल इंजन कारखाना स्थल का जायजा लेंगे।
हालांकि जीएम की निरीक्षण तिथि की बाबत पूछे जाने पर मधेपुरा रेल इंजन कारखाना के सीएओ बी.राय ने बताया कि 18 जनवरी को उनका संभावित निरीक्षण तय हुआ है।