कटिहार। बिहार के कटिहार जिले की सीमा इन दिनों आतंकियों के लिए सेफ जोन बनती जा रही है। जिसका कारण है नेपाल व बंगलादेश की सीमा से सटा होना। यहीं से आए दिन आतंकी किस्म के लोग भारत की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। इसी कारण कटिहार रेल मंडल पर आतंकी या नक्सली हमले जैसी घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। यह सब होने के बावजूद भी कटिहार रेल मंडल में सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ नाम की है।
आइबी ने बीते दिन यह आदेश जारी किया है कि पंजाब गुरदासपुर में दो आंतकी की मौत उपरांत चार आतंकी जिसकी अंतराष्ट्रीय बार्डर के पास बिहार में होने की आशंका भी जताई जा रही है। जिसे लेकर हाइअलर्ट कर दिया गया है। कई आतंकी संगठन के आकाओं की गिरफ्तारी उपरांत आतंकी के निशानदेही पर कटिहार जिले तथा इसके आसपास के क्षेत्र से खुफिया विभाग गिरफ्तार कर चुकी है।
यहां कई नक्सली वारदातों को भी अंजाम दिया जाता है। बीते दिन बारसोई के तेलता ओपी में सात नक्सली को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें कई जोनल कमांडर भी थे। एसआरपी जितेंद्र मिश्रा ने इस संदर्भ में कहा कि जिले में बम जैसी घातक चीजें ऐसे ही आतंकी बंगाल से ले आते हैं। हाल ही में ट्रेन की पटरी उड़ाने की कोशिश आतंकियों द्वारा की गई थी।
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए लॉगिन करें mp.patrika.com