वारदात को अंजाम देने में मृतका के पति के तीन भाई सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे। परिजनों के अनुसार महिला को अधमरा अवस्था में ही बोरे में बांध नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ जारी है, साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार कोशिश कर रही है।