जानकारी के अनुसार दोनों वाहनों में 10 लोग सवार थे। दर्राघाट में दोनों वाहनों के चालक अपने-अपने वाहनों पर नियंत्रण नहीं रख सके और आमने सामने भिड़ंत हो गई। वाहनों के टकराने की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। दुर्घटना होते ही वहां चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की। घायलों में शरीफ 35, ओमप्रकाश 37, एदान बी 35, रामेश्वर 32, गीता 30, सालिगराम सचिव 35, इंद्रा बाई 60, राजू 19 शामिल हैं।