11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नदी में मछली शिकार करने गए दो युवक खुद हुए शिकार, पानी में तैरती मिली लाशें

सिलपड़ा नदी में मछली पकड़ने गए दो युवको की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

2 min read
Google source verification
2 youth drowned in river

नदी में मछली शिकार करने गए दो युवक खुद हुए शिकार, पानी में तैरती मिली लाशें

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत गुजरने वाली सिलपड़ा नदी में दो युवको की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पानी से निकलवाकर पंचनामा बनाया। इसके बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिए गए हैं। वहीं, पुलिस पड़ताल में सामने आया कि, दोनों मृतक जिले के अंतर्गत आने वाली इमलिया पंचायत के कारीपाथर गांव के रहने वाले थे।

पुलिस जब मृतकों के घर पहुंची तो पता चला कि, दोनों युवक दो दिन पहले अपने परिजन से कहकर निकले थे कि, वो सिलपड़ा नदी पर मछली पकड़ने जा रहे हैं। लेकिन रात तक भी जब घर नहीं लौटे तो घर वाले भी उनकी तलाश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एक झटके में दबोच लेती है मौत : फर्श पर गिरते ही युवक का खेल खत्म, हैरतंगेज हादसा CCTV में कैद


इन दो युवकों ने गवाई जान

बताया जा रहा है कि, दोनों मृतकों में से एक का नाम 29 वर्षीय नरेंद्र कोल है, जबकि दूसरे का 22 वर्षीय मिथलेश कोल है। दोनों युवक बीते दो दिनों से घर से लापता थे। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से धंस गया दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक, शताब्दी एक्सप्रेस समेंत कई ट्रेनें फंसी, आवागमन बंद


नाले में बहती मिली दोनों लाशें

घटना स्लीमनाबाद थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली कारीपाथर की सिलपड़ा नदी की है। फिलहाल, पुलिस इस मामले को हादसा मान रही है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक शुक्रवार को अपने अपने घरों से मछली पकड़ने का कहकर निकले थे। वहीं, मछली शिकार के दौरान संभवत: हादसे का शिकार हो गए। पुलिस का कहना है कि, पानी में डूबने के बाद दोनों बहकर नाले में चले गए। रविवार को दोनों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, दूसरी तरफ ग्राम छोटी कारीपाथर में गम का माहौल है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।