
bijli
कटनी. वित्तीय वर्ष के समाप्त होने को 15 दिन का समय बाकी है। ऐसे में बिजली विभाग ने भी जिले में बकायादारों से राशि वसूलने जोर लगा रहा है लेकिन दोनों संभागों में बाकी 78 करोड़ की राशि को वसूलना विभाग के लिए मुश्किल का काम है। अंतिम दिनों में अधिक से अधिक वसूली हो, इसको लेकर अब विभाग ने लाइनमैन मुख्यालय स्तर पर टीम बनाई हैं।
पिछले वर्ष मार्च तक की स्थिति में बिजली विभाग के शहरी संभाग में 23 करोड़ 7 लाख रुपये बिजली बिल बकाया था। सालभर चली वसूली के बाद भी बकायादारों की संख्या बढ़ती गई और वर्तमान में विभाग को शहरी संभाग के उपभोक्ताओं से 26 करोड़ 42 लाख रुपये एरियर्स की राशि बकाया बिल के रूप में वसूलनी है। इसी तरह ग्रामीण संभाग में पिछले वर्ष के मार्च तक 37 करोड़ 39 लाख रुपये की राशि बाकी थी। वर्तमान में जनवरी माह तक यह राशि बढ़कर 52 करोड़ 45 लाख रुपये पहुंच गई है। वित्तीय वर्ष के अंतिम 15 दिनों में इतनी राशि की वसूली करने में विभाग को पसीना आ रहा है।
28 हजार कनेक्शनधारियों से होनी है वसूली
शहर व ग्रामीण संभाग में बिजली विभाग को 28 हजार उपभोक्ताओं से बिजली बिल की बकाया राशि वसूलनी है। ऐसे में विभाग ने 5 हजार से अधिक राशि के बकायादारों की सूची बनाई है। जिनके कनेक्शन काटने का काम पिछले कई माह से चल रहा है और अब राशि की अधिक से अधिक वसूली हो, इसके लिए विभाग ने टीमों का गठन किया है। जिसमें शहरी संभाग में 24 टीमें और ग्रामीण क्षेत्रों में 75 टीमों को वसूली काम में लगाया गया है।
इनका कहना है...
जिले के दोनों संभागों को मिलाकर लगभग 78 करोड़ रुपये की बकाया राशि है। प्रयास किया जा रहा है कि पिछले वर्ष के मार्च तक जितनी राशि बाकी थी, वहां तक हम पहुंच सकें। वसूली में तेजी लाने टीमों को लगाया गया है ताकि अधिक से अधिक राशि उपभोक्ताओं से जमा कराई जा सके।
एलपी खटीक, अधीक्षण अभियंता, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी
Published on:
17 Mar 2020 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
