
बड़ा हादसा : निर्माणाधीन टनल की जमीन धंसने से 8-10 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले के स्लीमनाबाद में चल रहे टनल निर्माण कार्य के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। निर्माण कार्य में लगी टीवीएम मशीन को टनल से बाहर निकालने के लिए चल रहे कार्य के बीच निर्माणाधीन जमीन धंस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमीन धंसने से निर्माण कार्य में लगे 8 मजदूरों के जमीन में दबने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे के बाद जमीन में दबे संभावित मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, हादसा देर शाम करीब 7.30 बजे हुआ है। फिलहाल, मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं। बता दें कि, नर्मदा नदी के पानी की शहर में सप्लाई के लिए इस नहर का निर्माण कराया जा रहा है।
तीन को सुरक्षित निकाला
बरगी से बाणसागर तक जाने वाली दाए तट अंडरग्राउंड नहर कार्य के दौरान शनिवार देर शाम मिट्टी धसक गई, जिसमें करीब 5 मजदूरों के दबने का अनुमान जताया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है। वहीं, रेस्क्यू कर तीन मजदूरों को जमीन से निकाल लिया गया है। इनके नाम दीपक, नर्मदा, मुन्नी दास, बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब भी करीब पांच मजदूर जमीन में ही दबे हुए हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
सुपरवाइजर की भी चल रही तलाश
बता दें कि, जिन लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, उनमें एक सुपरवाइजर भी शामिल हैं। निर्माण कार्य के रिकॉर्ड के अनुसार, सुपरवाइजर गोरेलाल, रवि, विजय कुमार, मोतीलाल, इंद्रमणि की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि, जमीन में दबे सभी मजदूर सिंगरौली जिले के निवासी हैं।
सूचना मिलते ही पहुंचे विधायक
घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय बहोरीबंद विधानसभा से विधायक प्रणय पांडे मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। वहींं, कलेक्टर एसपी से लगातार रेस्क्यू के संबंध में चर्चा कर रहे। हैं मजदूरों को बचाने के लिए प्रयास जारी है।
कलेक्टर ने की पुष्टि
मामले को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का कहना है कि, जिले के स्लीमनाबाद क्षेत्र में चल रहे बरगी नहर परियोजना के अंतर्गत हो रहे टनल निर्माण के दौरान हुई घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। प्रशासन और एनवीडीए की टीम मौके पर मौके पर मौजूद है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Published on:
12 Feb 2022 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
