26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शिक्षक ने युवक को न सिर्फ बलात्कार में फंसवाया बल्कि आत्महत्या के लिए उकसाया, स्कूल से उठा लाई जीआरपी

जीआरपी कटनी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुड़वारा रेलवे स्टेशन में एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में उसे गलत प्रकरण में फंसवाने व आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक शिक्षक को दबोच लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

2 min read
Google source verification

कटनी

image

Balmeek Pandey

Nov 30, 2019

Accused of rape and motivating suicide arrested

Accused of rape and motivating suicide arrested

कटनी. जीआरपी कटनी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुड़वारा रेलवे स्टेशन में एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में उसे गलत प्रकरण में फंसवाने व आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक शिक्षक को दबोच लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार गुप्ता पिता रामसांचे (24) निवासी ग्राम फुलहा थाना नईगढ़ी जिला रीवा ने 6 फरवरी को मुड़वारा रेलवे स्टेशन में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसमें मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें उसे स्पष्ट लिखा था कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उसे बलात्कार के आरोप में गलत तरीके से फंसाया गया है। पांच लोगों की प्रताडऩा से परेशान होकर वह मौत को गले लगा रहा है। इस पर जीआरपी ने शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।

VIDEO: शहर के यातायात दबाव को कम करने पन्ना तिराहा से नई बस्ती को जोडऩे बनेगी आरसीसी सड़क, झिंझरी में मिनी बस स्टैंड

स्कूल से दबोचा
घटना के बाद से आरोपी फरार थे। सुसाइड नोट के आधार पर जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन सुराग नहीं लग पा रहा था। मुखबिर की सूचना पर टीम ने स्कूल में दबिश दी और आरोपी वद्यानंद शर्मा (54) ग्राम फुलहा को गिरफ्तार किया और कटनी लेकर पहुंची। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया। चार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं इस मामले में शुक्रवार को दिनभर थाना परिसर में आरोपी के परिजनों का तांता लगा रहा। मामले में कार्रवाई न करने के लिए जीआरपी पर परिजन दबाव बनाते रहे व कई जगह से फोन लगवाते रहे।

इनका कहना है
फरवरी माह में मुड़वारा स्टेशन पर युवक की आत्महत्या के मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, चार की तलाश जारी है। शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
डीपी चड़ार, जीआरपी थाना प्रभारी।


ट्रेन में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
ट्रेनों में चोरी करने वाले एक आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चड़ार ने बताया कि 2017 में राकेश यादव (31) कुलगवां थाना बलदेवगढ़ जिला टीकमगढ़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

नगर निगम की बेपरवाही का एक नमूना यह भी: सावधान! इस घाट में नहाना कपड़ा धोना मना है...

टे्रन में चोरी हुआ कीमती मोबाइल
एक यात्री का सफर के दौर कीमती मोबाइल चोरी हो गया। इसकी सूचना उसने जीआरपी को दी। जीआरपी तत्काल सक्रिय हुई और आरोपी को हिरासत में लेकर मोबाइल को जब्त किया। जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चड़ार ने बताया कि डॉ. पीयूष सिंह का मोबाइल ट्रेन में चोरी हो गया था। सूचना पर जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और बदमाश के पास मोबाइल जब्त किया। नियमानुसार फरियादी को मोबाइल सुपुर्द किया।