29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्त्री गौरव को दर्शाती शिल्पकार सुप्रिया अंबर की कलाकृति

स्त्री गौरव को दर्शाती शिल्पकार सुप्रिया अंबर की कलाकृति  

less than 1 minute read
Google source verification
Artwork of craftsman Supriya Amber depicting female pride

सुप्रिया अंबर जबलपुर से कटनी स्टोन फेस्टिवल का हिस्सा बनने आई हैं और उन्होंने कटनी स्टोन पर प्राचीन भारतीय दार्शनिक गार्गी वाचकन्वी की प्रतिमा और उसके साथ उनकी बौद्धिक क्षमता को दर्शाती कलाकृति तैयार की है, जो 27 व 28 नवंबर को जागृति पार्क में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का हिस्सा होगी।

Artwork of craftsman Supriya Amber depicting female pride

शिल्पकार अंबर का कहना है कि पूरे हिन्दुस्तान में आज भी हमारे पुरूष वर्ग के विद्वानों की प्रतिमाएं हीं चौराहों, भवनों आदि की शोभा रही हैं और उनकी विद्ववता को ही दर्शाया गया है।

Artwork of craftsman Supriya Amber depicting female pride

महिलाओं की प्रतिमा के रूप में वीरांगनाओं की प्रतिमाएं ही स्थापित हुई हैं और महिला विद्वानों की विद्ववता से लोग परिचित हों, इसको ध्यान में रखकर उन्होंने महिला दार्शनिक गार्गी की प्रतिमा की प्रथम कृति का निर्माण कर समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया है।