
सुप्रिया अंबर जबलपुर से कटनी स्टोन फेस्टिवल का हिस्सा बनने आई हैं और उन्होंने कटनी स्टोन पर प्राचीन भारतीय दार्शनिक गार्गी वाचकन्वी की प्रतिमा और उसके साथ उनकी बौद्धिक क्षमता को दर्शाती कलाकृति तैयार की है, जो 27 व 28 नवंबर को जागृति पार्क में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का हिस्सा होगी।

शिल्पकार अंबर का कहना है कि पूरे हिन्दुस्तान में आज भी हमारे पुरूष वर्ग के विद्वानों की प्रतिमाएं हीं चौराहों, भवनों आदि की शोभा रही हैं और उनकी विद्ववता को ही दर्शाया गया है।

महिलाओं की प्रतिमा के रूप में वीरांगनाओं की प्रतिमाएं ही स्थापित हुई हैं और महिला विद्वानों की विद्ववता से लोग परिचित हों, इसको ध्यान में रखकर उन्होंने महिला दार्शनिक गार्गी की प्रतिमा की प्रथम कृति का निर्माण कर समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया है।