
स्कूल में तैयार होंगे वैज्ञानिक, कर सकेंगे नई-नई खोजें
कटनी. विद्यार्थियों के बीच में इनोवेशन, क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा स्कूलों में 'अटल टिंकरिंग लैब' योजना शुरू की गई है। इसके तहत जिले में लैब खोली जा रही हैं। इसी क्रम में शासकीय मॉडल उमा विद्यालय कटनी में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी बीबी दुबे के मुख्यातिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य नीरज दुबे द्वारा लैब के बारे में जानकारी दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को बताया गया कि कौन-कौन से उपकरण हैं और विद्यार्थी क्या सीख सकेंगे। लैब के रूपरेखा, गतिविधियों की जानकारी दी। बता दें कि अटल टिंगरिंग लैब नीति आयोग के प्रमुख कार्यक्रम अटल इनोवेशन मिशन के हिस्से के रूप में की गई है। इस योजना के माध्यम से बच्चों में रचनात्मक क्रियाओं में परिपक्व किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा विभाग से अनूप डांगीवाल, मुकेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे। इस लैब में चार प्रोजेक्ट के माध्यम से छात्र-छात्रा शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे। यहां के बच्चे निशुल्क साइंटिस्ट और इंजीनियर बन सकेंगे। इसमें अलग-अलग बच्चों के बैच बनाए जाएंगे, इच्क्षुक बच्चे लैब में ट्रेनिंग लेंगे। बता दें कि नीति आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ट्रेनर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
यह है खासियत
बता दें कि अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थियों स्वरोजगार के लिए किया परिपक्व किया जाएगा, यहां पर उन्हें विशेष ट्रेनिंग मिलेगी। अटल लैब में आइआर सेंसर से लेकर थ्रीडी प्रिंटर्स और अल्ट्रासॉनिक सेंसर जैसे अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हो रहे हैं, साइन्स, टेक्नालॉजी, इन्जीनियरिंग और मैथ्स की समझ बच्चों में विकसित कराने विशेष प्रयास हो रहे हैं। जो बच्चे यहां खोज करेंगे, उन्हें क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका भी मिलेगा। साल में तीन ट्रेनिंग होगी, फिर नियमित रूप से ट्रेनिंग चलेगी। ट्रेनर शिक्षकों को भी ट्रेनिंग देंगे ताकि वे निरंतर बच्चों को ट्रेंड कर सकें। लैब में विद्यार्थियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के विभिन्न पहलुओं को समझाने के साथ-साथ उपकरणों और औजारों का इस्तेमाल कर कुछ नया करने का अवसर दिया जाएगा।
Published on:
27 Feb 2021 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
