
कटनी. शहर के एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर रहे पिता के उस समय होश उड़ गए जब उन्हें साइबर पुलिस के नाम से फोन पहुंचा। फोन करने वाले कथित अधिकारी ने उनकी बेटी का नाम लेकर कहा कि उसके फोन में पोर्न वीडियो देखा जा रहा है। आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और 7 साल की जेल होगी। यदि बचना चाहते तो तुरंत ऑनलाइन रुपए भेजो। घबराया पिता आनन-फानन में कोतवाली थाना पहुंचा तो फोन कट गया। पुलिस को आपबीती बताई तो यह सामने आया कि यह फ्रॉड कॉल था और रुपए एंठने के लिए किया गया था।
गायत्रीनगर निवासी अभिभावक ने बताया कि बीती शाम करीब 5 बजे नंबर क्रमांक 9893041287 से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को साइबर पुलिस का अधिकारी बताया और बेटी का नाम लेकर पूछा। मैने कहा कि मेरी बेटी है, जिसपर अधिकारी ने कहा कि आपकी बेटी पोर्न वीडियो देख रही है। यह गैरकानूनी है और आपकी बेटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। प्रकरण दर्ज होता है तो सात साल तक की सजा होगी। मैंने बेटी के ऐसा करने से साफ मना किया तो फोन पर मौजूद अधिकारी ने धमकियां तो और इससे बचने के लिए महिला अधिकारी का नंबर देते हुए ऑनलाइन 8500 रुपए भुगतान करने कहा।
शक हुआ तो फोन लेकर पहुंचा कोतवाली
पीडि़त ने बताया कि साइबर अधिकारी के रुपए मांगते ही मुझे शक हुआ तो मैंने ऑनलाइन की दुकान जाकर रुपए भेजने की बात कही। इसपर कथित अधिकारी ने कहा कि ठीक है और दूसरा नंबर देकर उसपर रुपए भेजने कहा। इसी बीच पीडि़त दोपहिया वाहन से कोतवाली थाना पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी। हालांकि इसके बाद न तो पीडि़त के पास फोन आया और न ही उस नंबर से संपर्क हो सका।
इसलिए पहले डरे फिर हुए सतर्क
अभिभावक ने बताया कि उनकी बेटी कक्षा सातवीं में पढ़ाई करती है। बेटी कई बार पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन का उपयोग करती है और अपने दोस्तों से भी बात करती है। साइबर कॉल आने पर पहले तो लगा कि हो सकता है कि किसी ने पोर्न वीडियो मोबाइल पर भेज दिए हो लेकिन जब रुपए मांगे तब उन्हें लगा कि यह ठगी के लिए किया गया कॉल है।
इनका कहना
गायत्रीनगर क्षेत्र में एक अभिभावक को उनकी बेटी के नाम पर फोन करते हुए प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर रुपए मांगने की फ्रॉड कॉल आई थी। अभिभावक को शक हुआ तो उन्होंने कोतवाली आकर जानकारी दी। आवेदन देकर साइबर सेल को इस संबंध में सूचित किया गया है। आमजन से लगातार अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें और ऐसे फ्रॉड कॉल से बचें।
आशीष शर्मा, टीआई, कोतवाली
चौक-चौराहों पर पुलिस लगा रही चौपाल
साइबर अपराधों को रोकने व साइबर क्राइम के प्रति सजग करने के लिए पत्रिका द्वारा पत्रिका रक्षा कवच अभियान चलाया जा रहा है वहीं स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थाओं के साथ अब पुलिस चौक चौराहों पर रात्रि-चौपाल लगा साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता ला रही है। बीती रात स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा तिराहा पर अलाव लगाकर चौपाल लगाई। यहां व्यापारियों व ग्रामीणजनो को साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया। स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। किसी अनजान के साथ आधार नंबर, ईमेल आईडी, सत्यापन कोड व अन्य किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा नहीं करें। इन दिनों मोबाइल पर अनेक प्रकार के मैसेज आते हैं, जिनको क्लिक करते ही आपका सारा डाटा साइबर अपराधियों के पास चला जाता है और आप ठगी का शिकार हो जाते हैं।
यह भी दी गई जानकारी
इसके लिए उन्होंने कहा कि एसएमएस व वाट्सअप के माध्यम से आए किसी भी लिंक को क्लिक न करें। फोन, ईमेल, एसएमएस या वाट्सअप पर आए नौकरी, लाटरी जैसे विज्ञापनों पर विश्वास न करें। एटीएम से पैसे निकालते या जमा करते समय किसी भी अंजान व्यक्ति की सहायता न लें। अपने एटीएम पिन को समय समय पर बदलते रहें। फोन और एप को हमेशा नए वर्जन के साथ अपडेट रखें और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जरूरत से ज्यादा निजी जानकारियां शेयर न करें। वन टाइम पासवर्ड का इस्तेमाल आपके बैंक खाते से रुपये चुराने के लिए किया जा सकता है,इसलिए उसे किसी अन्य से साझा करने से बचे। अगर किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होता है,या फिर कोई ऑनलाइन ठगी का शिकार होता है तो इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराएं साथ ही कहा कि घबराएं नहीं पुलिस को अपना मित्र समझे ओर संपर्क करें।
Published on:
11 Dec 2024 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
