
Attendance will be recorded through biometrics
कटनी. नगरपालिक निगम में अधिकारी-कर्मचारियों की गंभीर मनमानी जारी है। कई लोग काम पर नहीं पहुंचते को कुछ सिर्फ टाइमपास कर चले जाते हैं। ऐसे में कामकाज प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा मनमानी आउटसोर्स में जारी थी। इस मामले को पत्रिका द्वारा सिलसिलेवार प्रकाशित किया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति वर्तमान में मैनुअल आधार पर पृथक-पृथक उपस्थिति पंजी में दर्ज कराने की व्यवस्था संचालित थी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा कार्यालयीन समय पर उपस्थिति के संबंध में प्रसारित निर्देशों के अनुसार निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने आदेश जारी कर निगम के अधिकारी, कर्मचारी की दक्षता और अन्य निगमों की भांति डिजिटलीकरण को महत्व देते हुए इस कार्य व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन करते हुए बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करने की नवीन व्यवस्था लागू की है।
निगम के सभी नियमित, विनियमित, स्थाईकर्मी, संविदाकर्मी, निश्चित वेतन कर्मचारी, श्रमिकों को विभागीय कार्य व्यवस्था के नियत समय में प्रतिदिन बायोमेट्रिक मशीन में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सभी विभाग प्रमुख/नियंत्रणकर्ता को अधीनस्थ कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि इस व्यवस्था से आउटसोर्स कर्मचारियों के नाम पर किया गया खेल भी सामने आएगा। बता दें कि अभी भी 190 से अधिक कर्मचारी लापता हैं।
यहां पर लगेंगी मशीनें
बायोमेट्रिक मशीन नगर निगम कार्यालय के अलावा बस स्टैंड ऑडिटोरियम, सामुदायिक भवन जालपा वार्ड, वीर सावरकर वार्ड स्थित जंगल दफ़्तर स्थित पानी की टंकी, दुर्गा चौक खिरहनी ज़ोन क्रमांक-2, सामुदायिक भवन एनकेजे बजरिया, सामुदायिक भवन लखेरा, माधवनगर उपकार्यालय ज़ोन-4, सामुदायिक भवन नगर सुधार न्यास पर स्थापित की जाएगी।
ये करेंगे निगरानी
निर्धारित स्थानों पर सभी अधिकारी, कर्मचारी को बायोमेट्रिक प्रणाली में अपनी उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा। उपस्थिति प्रतिवेदन के आधार पर ही मासिक वेतन पारिश्रमिक आदि भुगतान किया जाएगा। अधिकृत नियंत्रणकर्ता अधिकारी का सामान्य नियंत्रण रहेगा, जिसके सत्यापन के उपरांत ही स्थापना, लेखा शाखा द्वारा परीक्षण उपरांत भुगतान के लिए प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जाएगी।
एक से प्रभावी होगी प्रक्रिया
निगमायुक्त द्वारा निर्धारित स्थानों पर बायोमेट्रिक मशीन स्थापित कर 1 अक्टूबर से निगम के सभी विभाग प्रमुख, सभी अधिकारी, कर्मचारी (नियमित, विनियमित, स्थाईकर्मी, संविदाकर्मी, निश्चित वेतन भोगी) बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
पत्रिका ने उजागर की मनमानी
बता दें कि इस मामले को पत्रिका द्वारा प्रमुखता से उजागर किया गया है। ‘277 आउटसोर्स कर्मचारी लापता! नामक शीर्षक से, 28 अगस्त के अंक में ‘आउटसोर्स का जिन्न…सात दिन बाद भी नहीं मिले 200 से ज्यादा कर्मचारी!, 10 सितंबर के अंक में ‘ 250 लापता: आउटसोर्स श्रमिकों का होगा आंकलन, 15 सितंबर को निगम में 344 कर्मचारी ज्यादा, छटनी के बाद दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता!’ आदि शीर्षकों से खबर प्रकाशित की गई, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच कराई और मनमानी रोकने नई पहल की जा रही है।
वर्जन
नगर निगम में अधिकारी-कर्मचारियों की पूरे समय सही उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व मनमानी को रोकने के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजरी दर्ज करने की पहल की जा रही है। 1 अक्टूबर से बायोमेट्रिक मशीन लागू होगी। वेतन का भुगतान भी इसी के अधार पर होगा। मनमानी पर कार्रवाई की जाएगी।
शिशिर गेमावत, प्रभारी आयुक्त नगर निगम।
Published on:
29 Sept 2024 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
