16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जिले में होंगे 14 थाने, बाकल थाना आया अस्तित्व में…

कलेक्टर, एसपी ने फीता काटकर किया बाकल थाना का शुभारंभ, आरबी मिश्रा बने पहले थाना प्रभारी

less than 1 minute read
Google source verification

कटनी

image

Mukesh Tiwari

Jan 25, 2020

Bakal Police Station launched

थाना का शुभारंभ करते कलेक्टर, एसपी।,थाना का शुभारंभ करते कलेक्टर, एसपी।,थाना का शुभारंभ करते कलेक्टर, एसपी।

कटनी. शनिवार से जिले में एक नया थाना अस्तित्व में आ गया। बहोरीबंद की बाकल चौकी का उन्नयन कर उसे थाना का दर्जा दिया गया था। जिसका शुभारंभ शनिवार को किया गया। कलेक्टर एसबी सिंह व एसपी ललित शाक्यवार ने स्थानीय जनों की मौजूदगी में बाकल थाना का शुभारंभ किया। थाना के पहले प्रभारी उपनिरीक्षक रामबोध मिश्रा को बनाया गया है। थाना की शुरुआत के साथ ही एसपी शाक्यवार ने पदस्थ नए स्टॉफ पीडि़तों को तत्काल न्याय दिलाने और शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर काम करने के निर्देश दिए। बाकल थाना की शुरुआत के साथ ही जिले में अब थानों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

रेलवे कर्मचारी के घर में कर रहे थे चोरी, पड़ोसियों ने खदेड़ा, कैमरे में कैद हुई घटना...

नवीन बाकल थाना में चौकी के समय 40 गांव शामिल थे और बहोरीबंद के 20 गांव काटकर नवीन थाना में जोड़े गए हैं। इस दौरान सरपंच उमारानी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीओपी स्लीमनाबाद पीके सारस्वत, बहोरीबंद थाना प्रभारी रेखा प्रजापति, नायब तहसीलदार निधि तिवारी, सीइओ मीना कश्यप, रक्षित निरीक्षक लवली सोनी, यातायात थाना प्रभारी राघवेन्द्र भार्गव, स्वप्रिल साहूकार, राजेश रजक, नारायण सिंह लोधी, विमल सिंघई, कमलेश सेन, सतीश अग्रवाल, रामकुमार सराफ , नरेंद्र जैन, काशीराम पटेल, घनश्याम मिश्रा, अजय जैन सहित अन्य जन मौजूद थे।