
bank has stopped pension
कटनी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्के आशियाने की उम्मीद जागी। पहली किश्त मिलते ही उन्होंने पुराने मकानों को खोलकर निर्माण शुरू कर दिया। जमीन में आपत्ति लग जाने से नगर निगम ने जांच कराने के नाम पर बैंकों को राशि के आहरण में रोक लगाने पत्र लिखा तो बैंकों ने खातेदारों के पूरे खाते को ही बंद कर दिया। ऐसे में हर माह ३०० रुपये पेंशन पाने वाले परेशान हैं तो निजी संस्थाओं में काम करने वाले मजदूरों का वेतन भी आहरित नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति नगर निगम सीमा के मदनमोहन चौबे वार्ड स्थित धाऊ चक्की क्षेत्र की है। खातों में आहरण से लगी रोक के चलते दो दर्जन परिवार पिछले कई दिनों से परेशान हैं।
राशि मिलते ही तोड़े पुराने मकान
नगर निगम ने आवास योजना के तहत पुराने कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए आवेदन मंगाए थे। जिसमें चौबे वार्ड की धाऊ चक्की के पास वर्षों से निवास कर रहे लोगों ने टैक्स रसीद के साथ आवेदन दिया था। जिसमें २५ लोगों को पहले चरण में मकान बनाने की स्वीकृति मिली है। हितग्राहियों ने पहली किश्त खाते मेंं आने के साथ ही पुराने मकानों को तोड़ते हुए थोड़ी राशि निकाली और काम शुरू करा दिया। कुछ दिन पूर्व ही शहर के बीडी गौतम ने जमीन उनकी होने की आपत्ति नगर निगम में लगाई है। जिसके बाद आपत्तिकर्ता से जमीन संबंधी दस्तावेज मंगाए गए हैं और प्रकरण का निपटारा होने तक नगर निगम ने हितग्राहियों के संबंधित बैंकों को पत्र जारी कर पहली किश्त के रूप में जारी किए गए एक-एक लाख रुपये की राशि के आहरण पर रोक लगा दी है।
नहीं मिल रही पेंशन वृद्धा परेशान
वार्ड निवासी वृद्धा ऊषा बाई को निगम से मकान बनाने की स्वीकृति मिली थी। जिसमें उसने २५ हजार रुपये निकालकर काम शुरू करा दिया। अब राशि आहरित नहीं हो रही है तो उसको हर माह मिलने वाली ३०० रुपये की पेंशन भी खाते से नहीं निकल रही है। इसके अलावा चमन लाल पटेल, सियाबाई कोल, कौशल्या कोल, जगदीश दाहिया भी मकान की राशि के साथ ही अपने बैंक खाते में आनी वाले वेतन आदि का आहरण भी नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी ओर बारिश का समय नजदीक आ रहा है और ऐसे में काम न हो पाने से उनके सामने बरसात में सिर छिपाने के लिए छत न होने का खतरा भी मंडरा रहा है।
इनका कहना है...
संबंधित आपत्तिकर्ता से जमीन संंबंधी दस्तावेज मंगाए गए हैं। बैंक से सिर्फ मकान के लिए जारी की गई राशि पर रोक लगाने पत्र लिखा गया था। हितग्राहियों से जानकारी लगी है और बैंकों से मकान के अलावा बाकी राशि आहरित करने कहा जाएगा। इसके अलावा जल्द से जल्द जांच कर काम प्रारंभ कराया जाएगा।
टीएस कुमरे, आयुक्त नगर निगम

Published on:
26 May 2018 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
