जिले में पूर्व जबलपुर से होमगार्ड कार्यालय का संचालन होता था। 1998 में जिला के अलग होने के साथ ही जिला कार्यालय की स्थापना की गई है। जिसमें एक कंपनी को कटनी में पदस्थ किया गया है। जिले में विभाग के 165 पद स्वीकृत हैं और उनमें से भी मात्र 146 जवान ही पदस्थ किए गए हैं। उसमें से भी एक-दो कर्मचारियों का इसी माह रिटायर्टमेंट होने वाला है। जवानों का थानों, यातायात, कलेक्ट्रेट सहित अन्य विभागों में सहयोग लिया जाता है लेकिन पर्याप्त बल न होने से बहुत कम संख्या में ही विभाग पुलिस व विभागों के सहयोग को सेवाएं दे पा रहा है। इस संबंध में डिस्ट्रिक कमांडेंट नीरज सिंह का कहना है कि जिला कार्यालय में बैरिक निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर योजना विभाग को भेजा गया है। प्रस्ताव के मंजूर होते ही निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। भेजे प्रस्ताव में दो बैरिक 50 लाख की लागत से बनाए जाने का प्रस्ताव शामिल है।