27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होमगार्ड जवानों को मिलेगी बैरिक की सुविधा

डिस्ट्रिक होमगार्ड परिसर में निर्माण के लिए भेजा गया प्रस्ताव

2 min read
Google source verification

image

sudhir@123 shrivas

Dec 25, 2016

home

home

कटनी. पुलिस के साथ कांधा से कांधा मिलाकर काम करने वाले होमगार्ड के जवानों को जल्द ही बैरिक की सुविधा मिल सकती है। विभाग की ओर से दो बैरिक के निर्माण का प्रस्ताव योजना विभाग को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के साथ ही विभाग इसे जल्द से जल्द पूरा कराने का कार्य कराएगा। जिले में झिंझरी स्थित डिस्ट्रिक होमगार्ड कार्यालय में जवानोंं के ठहरने और बाहर से आने वाले दलों को रोकने के लिए कोई भी स्थान नही है। जिसके चलते चुनाव, आपदा ड्यूटी या अन्य कारण से सैनिकों को एक स्थान पर रोकने में विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ता है और उसके लिए धर्मशाला या पुलिस लाइन का सहयोग लेना होता है।

जिसके चलते बैरक निर्माण की मांग मुख्यालय से की गई थी। इसी के चलते दो बैरिक का प्रस्ताव तैयार किया गया है और योजना विभाग को भेजा गया है। प्रस्ताव में 50 लाख की स्वीकृति दो बैरिक के निर्माण के लिए मांगी गई है। विभाग का मानना है कि फरवरी माह तक मंजूरी मिल सकती है और उसके बाद आगे की कार्रवाई पूरी कराई जाएगी। निर्माण के बाद बैरिक में दो होमगार्ड की कंपनी को रोकने की व्यवस्था रहेगी।

एक कंपनी, उसमें भी जवान कम

जिले में पूर्व जबलपुर से होमगार्ड कार्यालय का संचालन होता था। 1998 में जिला के अलग होने के साथ ही जिला कार्यालय की स्थापना की गई है। जिसमें एक कंपनी को कटनी में पदस्थ किया गया है। जिले में विभाग के 165 पद स्वीकृत हैं और उनमें से भी मात्र 146 जवान ही पदस्थ किए गए हैं। उसमें से भी एक-दो कर्मचारियों का इसी माह रिटायर्टमेंट होने वाला है। जवानों का थानों, यातायात, कलेक्ट्रेट सहित अन्य विभागों में सहयोग लिया जाता है लेकिन पर्याप्त बल न होने से बहुत कम संख्या में ही विभाग पुलिस व विभागों के सहयोग को सेवाएं दे पा रहा है। इस संबंध में डिस्ट्रिक कमांडेंट नीरज सिंह का कहना है कि जिला कार्यालय में बैरिक निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर योजना विभाग को भेजा गया है। प्रस्ताव के मंजूर होते ही निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। भेजे प्रस्ताव में दो बैरिक 50 लाख की लागत से बनाए जाने का प्रस्ताव शामिल है।

ये भी पढ़ें

image