9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपाइयों ने कहा जिला अस्पताल में नहीं रैबीज इंजेक्शन, महिला की गोद उजड़ गई, एसडीएम बोले-समस्या गंभीर है

-जिला अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन की उपलब्धता कराने को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
BSP

एसडीएम को ज्ञापन सौंपते बसपा नेता। ,एसडीएम को ज्ञापन सौंपते बसपा नेता।

कटनी. जिला अस्पताल में चार माह से अधिक समय से बनी रैबीज इंजेक्शन की कमी को लेकर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के दो दर्जन से अधिक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम का एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को सौंपें ज्ञापन के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जिला अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन की कई माह से कमी बनी हुई है। लॉक डाउन में कुत्ता काटने का इंजेक्शन न लग पाने की वजह से प्रेम नगर निवासी महिला ज्योति की गोद उजड़ गई। उसका साढ़े पांच साल का इकलौता चिराग उजड़ गया। दोबारा किसी के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए इंजेक्शन की व्यवस्था करवाएं। बसपाइयों की बात पर एसडीएम बलवीर रमण ने कहा कि समस्या तो गंभीर है। इसके अलावा बसपा नेताओं ने जिले में बंद पड़े सीमांकन, बेरोजगारों को पेंशन दिए जाने की मांंग रखी। रेत के दाम पर भी कसावट लगाने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में जिले के बसपाई नेता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में रैबीज इंजेक्शन का स्टाक खत्म हो गया है। अस्पताल में इंजेक्शन नहीं होने की वजह से प्रेम नगर निवासी एक महिला के साढ़े पांच साल के बेटे की मौत हो गई है। जिसको पत्रिका ने एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं होने से बुझ गया चिराग शीर्षक से 9 जून को खबर प्रकाशित की। जिसके बाद मामला लोगों के संज्ञान में आया और इंजेक्शन की व्यवस्था करवाने की शासन व प्रशासन से मांग की गई।