
कटनी. 3 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनकर तैयार हुई एक नई सड़क पैरों की ठोकर से ही उखड़ रही है। जो ये बताता है कि रोड बनाने में किस तरह से भ्रष्टाचार किया गया है। मामला कटनी जिले का है जहां बिछुरा से सुनहरा तक पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 20 दिन पहले ही नई सड़क का निर्माण 3 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से किया गया है। ये महज 20 दिनों के अंदर ही सड़क में हुआ भ्रष्टाचार गड्ढों के रूप में सामने आ गया है। करीब 6 किमी. इस लंबी सड़क के बनने से 20 गांवों के लोग खुश थे लेकिन महज 20 दिनों में ही उनकी खुशी अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क के कारण परेशानी में तब्दील हो चुकी है।
20 दिन में उखड़ गई 3 करोड़ से बनी सड़क
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बड़े भ्रष्टाचार का नमूना कटनी जनपद क्षेत्र अंतर्गत बिछुआ से सुनहरा तक 317.16 लाख रुपए की लागत से बन रही 5.620 किलोमीटर की सड़क में सामने आया है। जानकर ताज्जुब होगा कि सड़क निर्माण के बाद 20 दिन तक नहीं टिकी है और उसके परखच्चे उडऩा शुरू हो गए हैं। लगभग 6 किलोमीटर की इस सड़क में आधी से ज्यादा सड़क का निर्माण हो गया है। जो सड़क महज 20 से 25 दिन पहले बनी है वह वाहनों के निकलते ही अपने आप टूट गई है। सैकड़ों जगह सड़क में गड्ढे हो गए हैं। पत्रिका ने इस बड़े भ्रष्टाचार को उजागर किया है, जिसके बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अधिकारी ठेकेदार को सिर्फ नोटिस की औपचारिकता की है। इस घटिया सड़क निर्माण से 20 गांव के लोगों का आवागमन दुश्वार होगा, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
देखें वीडियो-
भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों ने उठाई आवाज
महज 20 दिन के अंदर ही सड़क के परखच्चे उड़ जाने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है उनका कहना है कि सालों बाद सड़क निर्माण हुआ था। उम्मीद थी कि सड़क बनने से परेशानी कम होगी लेकिन 20 दिन में ही सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं जिससे निकला अब जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क को पूरी तरह से उखड़वाकर गुणवत्ता पूर्ण सड़क नहीं बनाई जाती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि सतना की प्रगति इंडिया कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस सड़क का निर्माण कराया था। सड़क निर्माण का कार्य 14 अगस्त 2021 को शुरु हुआ था और अगस्त 2022 को कार्य पूर करना था। वहीं सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के जीएम आरके दबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर ठेकेदार को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। जहां पर सड़क खराब बना दी है तो उसे सुधारेगा। सड़क निर्माण में खदानों का ओवरवर्डन डालने वाले मामले की भी जांच कराएंगे। सड़क बेहतर बने इस पर ध्यान दिया जाएगा।
देखें वीडियो-
Published on:
20 Aug 2022 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकटनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
