कटनी. शहर में एक बार फिर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह ने कुठला व रंगनाथनगर थाना क्षेत्र स्थित एक पुलिसकर्मी व आयुध निर्माणी के कर्मचारी आवास को निशाना बनाया। अज्ञात चोर दोनों ही स्थानों से करीब 25 लाख के जेवर ले उड़े। वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। फ्रिं गर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी पड़ताल की लेकिन चोरों को लेकर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। लगातार हुई दो वारदातों ने अब शहरवासियों की चैन की नींद उड़ा दी है। जान-माल की सुरक्षा को लेकर शहरवासी चिंतित हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार रीवा में पदस्थ सीआईएसएफ के जवान के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलवाराकला स्थित मकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। यहां अज्ञात चोर दरवाजा व तोडकऱ घर में दाखिल हुए। पीडि़त उर्मिला देवी पटैल ने बताया कि उनके पति रीवा में पदस्थ है। कैलवाराकला स्थित आवास में वे अपनी सास के साथ रहती हैं। बहू जयपुर में रहती है और बेटा बहू के पास जयपुर चला गया था। बीती रात बहू के कमरे में ताला बंद कर वे सास के साथ सो रही थीं। सुबह जब उठकर देखा तो बहू के कमरे का ताला टूटा था और अलमारी में रखे सारे जेवर गायब थे।
पीडि़त उर्मिला देवी पटैल नेब ताया कि पुत्र का विवाह 15 फरवरी 2025 को हुआ था। शादी में हमारे तरफ से व बहू के मायके की तरफ से मिले सोने-चांदी के जेवरात बहू ने अलमारी में रखी थी और जेवरात लिए बिना जयपुर चली गई थी। चोरों ने अलमारी से सोने का कंगन, झाला, अंगूठी, बेदी, लॉकेट, बड़ा हार, कमर का डोरा सहित करीब 15 लाख के जेवर चुरा लिए।
सुबह परिजनों से चोरी की सूचना पाकर कुठला पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जांच करते हुए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। इसके बाद सीएसपी नेहा पच्चीसिया भी मौके पर पहुंचे। पीडि़त परिवार से चर्चा करते हुए पूछताछ की और आश्वासन दिया की जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।
रंगनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आयुध निर्माणी स्टेट स्थित आयुध निर्माणी कर्मचारी के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने यहां से सोने-चांदी के करीब 10 लाख के जेवर पार कर दिए। जानकारी के अनुसार आयुध निर्माणी कर्मचारी मुकेश मिश्रा यहां पत्नी के साथ निवास करते हैै। 7 जून को वे पत्नी के साथ पिता के घर छिंदवाड़ा गए थे और घर में ताला बंद था। घर में सिर्फ सफाईकमी महिला ने सफाई करने पहुंचती थी। शुक्रवार को सफाई के दौरान महिला ने घर के पीछे की खिडक़ी टूटी देखी तो उसे घर में चोरी होने का अंदेशा हुआ। उसने फोन कर मुकेश मिश्रा को सूचना दी तो वह कटनी पहुंचे। घर में पाया कि पीछे की खिडक़ी तोडकऱ चोर घर में दाखिल हुए थे और अलमारी के लॉकर में रखे करीब 10 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर उड़ा दिए। देरशाम रंगनाथनगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने कर्मचारी के आवास में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त के बताए अनुसार प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
लगातार हुई चोरी की वारदातों ने पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर की सडक़ों में रात 12 बजे के बाद पुलिस नजर नहीं आ रही है तो वहीं पुलिस की इस कमजोरी का फायदा बदमाश उठा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व माधवनगर क्षेत्र में चोरों ने लगातार वारदातों को अंजाम दिया था। एक न्यायाधीश के घर हुई चोरी का खुलासा पुलिस अबतक नहीं कर सकी है। यहीं हाल ग्रामीण अंचलों में है। बरही में लगातार आधा दर्जन से अधिक वारदातें हुई और पुलिस एक प्रकरण में भी चोरों को नहीं पकड़ पाई। नेहा पच्चीसिया, नगर पुलिस अधीक्षक, कटनी का कहना है कि कुठला व रंगनाथनगर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी जांच की है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।
Published on:
14 Jun 2025 08:05 pm